AUSTRALIA VS INDIA Sydney ODI Update; Adani Loan | ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान शख्स ने किया अडाणी ग्रुप का विरोध

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना नवदीप सैनी के 7वें ओवर से पहले हुई। शख्स ने पिच के बिलकुल नजदीक पहुंचकर विरोध जताया। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स दोनों प्रदर्शनकारियों को मैदान से बाहर कर दिया।

  • प्लेकार्ड पर शख्स ने ‘नो 1 बिलियन डॉलर अडाणी लोन’ लिखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच सिडनी में खेला जा रहा है। लेकिन सुबह मैच के दौरान दो प्रदर्शनकारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घुस गए। इनमें से एक शख्स ने प्लेकार्ड ले रखा था। प्लेकार्ड पर शख्स ने ‘नो 1 बिलियन डॉलर अडाणी लोन’ लिखा था। दरअसल, पिछले दिनों सरकारी बैंक SBI द्वारा अडाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलिया में कोल माइनिंग के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का लोन दिए जाने की खबरें सामने आई थी।

SBI से लोन की खबर

17 नवंबर को मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक SBI, अडाणी ग्रुप को ऑस्ट्रेलियाई कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के लिए 1 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की रकम देगी। यह रकम अडाणी इंटरप्राइजेज की ऑस्ट्रेलियन माइनिंग कंपनी ब्रेवस माइनिंग एंड रिसोर्सेज को दी जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक SBI और अडाणी ग्रुप के बीच लोन संबंधी बातचीत आखिरी चरण में है। इस पर बैंक अधिकारियों की कमिटी जल्द ही मंजूरी दे सकती है। इससे पहले सिटी बैंक, डॉयशे बैंक, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, एचएसबीसी और बार्कलेज ने ग्रुप को लोन देने से इंकार कर दिया था।

मैच के 7वें ओवर की घटना

ये घटना नवदीप सैनी के 7वें ओवर से पहले हुई। शख्स ने पिच के बिलकुल नजदीक पहुंचकर विरोध जताया। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स दोनों प्रदर्शनकारियों को मैदान से बाहर कर दिया। कोरोना के बीच 50% क्रिकेट फैंस को पहली बार स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली। सभी टिकट्स आधे दिन में बिक गए थे।

ऑस्ट्रेलिया में स्टॉप अडाणी मूवमेंट

बता दें कि, स्टॉप अडाणी मूवमेंट ऑस्ट्रेलिया में एक चर्चित नाम है। लोग अडाणी के प्रोजेक्ट को जलवायु परिवर्तन का दोषी मान रहे हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग एक दशक बाद 2019 में 16 बिलियन डॉलर के कोल प्रोजेक्ट को हासिल कर लिया। इससे सालाना लगभग 6 करोड़ टन कोयला उत्पादन का अनुमान है।

इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के इस कंट्रोवर्सियली अडाणी कोल माइन ने एनवायरोमेंट एक्टीविस्ट के खिलाफ जीत हासिल की थी। अडाणी ग्रुप ने कहा था कि उनके प्रोजेक्ट ने कंस्ट्रक्शन के दौरान स्टेट ऑफ क्विंसलैंड में 1500 लोगों को रोजगार दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DU Admission 2020-21| Second merit list released for admission in PG courses, online reporting will be continue till 28 November, the third list will be released on 2 December | पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 28 नवंबर तक चलेगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग, 2 दिसंबर को जारी होगी तीसरी लिस्ट

Fri Nov 27 , 2020
Hindi News Career DU Admission 2020 21| Second Merit List Released For Admission In PG Courses, Online Reporting Will Be Continue Till 28 November, The Third List Will Be Released On 2 December Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले […]

You May Like