Ind vs Aus 2020 Lot has change for better after becoming a father, says Pandya | हार्दिक पंड्या बोले- बेटे ने जीवन के प्रति नजरिए को बदला, यह बदलाव बेहतरी के लिए

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहले वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे। उन्होंने 76 बॉल पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बेटे अगस्त्या के जन्म के बाद जीवन के प्रति उनका नजरिया बदला है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव बेहतरी के लिए है। पंड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविच ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। इस कपल ने बेटे का नाम अगस्त्या रखा था।

पंड्या बोले- बेटे को मिस कर रहा
मैच के बाद पंड्या ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव सकारात्मक है। पंड्या ने कहा कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जब घर छोड़ था, तब वह 15 दिन का था। जब मैं लौटूंगा, तब वह चार महीने का हो चुका होगा। मेरे लिए चीजें बदल गई हैं, लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है। अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है।

पंड्या ने खेली थी 90 रन की पारी
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। भारत की ओर से हार्दिक ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे। उन्होंने 76 बॉल पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए। पंड्या ने शिखर धवन (74) के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप भी की।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 308 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 और शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे में 30वीं और पंड्या की 5वीं फिफ्टी रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Premier Badminton League 6th edition postpone to next year due to COVID-19 pandemic | कोरोना की वजह से PBL अगले साल तक के लिए टला, दिसंबर में होना था टूर्नामेंट

Sat Nov 28 , 2020
Hindi News Sports Premier Badminton League 6th Edition Postpone To Next Year Due To COVID 19 Pandemic Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली8 घंटे पहले कॉपी लिंक भारत की स्टार शटलर्स पीवी सिंधु और सायना नेहवाल प्रीमियर बैडमिंटन लीग में […]

You May Like