हाथरस कांड मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इन्कार

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाथरस कांड में न्यायिक जांच कराने के लिए दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई से इन्कार कर दिया। बबिता उपाध्याय की तरफ से दाखिल जनहित याचिका पर यह आदेश चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर व जस्टिस पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है।

याचिका में मांग की गयी थी कि कोर्ट जिला प्रशासन को आदेश जारी करे कि पीड़ित परिवार से जनता व मीडिया को मुलाकात करने से न रोका जाय। कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार करते हुए कहा कि लखनऊ बेंच इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है। ऐसे में एक ही मामले को लेकर इस याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता। याचिका में यह भी मांग की गयी थी कि सरकार गैंग रेप पीड़ितों व उनकी हत्या के मुआवजा के लिए एक नीति बनाए।

 

कोर्ट ने याचिका को यह कहते हुए निस्तारित कर दिया कि याची चाहे तो अपनी मांग को लेकर लखनऊ बेंच में अर्जी चल रही केस में दायर कर सकता है। मालूम हो कि लखनऊ बेंच में पारित आदेश के बाद सरकार ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

यह खबर भी पढ़े: संघ की बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या के आरोपित को आजीवन कारावास की सजा व अर्थदण्ड

Fri Dec 4 , 2020
नरसिंहपुर। कुल्हाड़ी से हमला कर ग्रामीण की हत्या करने के आरोपित भगवान उर्फ भग्गू लोधी पुत्र श्याम लाल लोधी निवासी बड़गवां, थाना ठेमी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहपुर आशा गोधा ने धारा 302 भारतीय दंड संहिता के आरोप में आजीवन कारावास एवं 5000 रुपये से दंडित किए जाने का […]