icc odi rankings virat kohli rohit sharma maintain their top 2 spot latest icc rankings bumrah slips upto third position | वन-डे रैंकिंग में कोहली टॉप और रोहित सेकंड पोजिशन पर, गेंदबाजों में बुमराह तीसरे पायदान पर लुढ़के

  • Hindi News
  • Sports
  • Icc Odi Rankings Virat Kohli Rohit Sharma Maintain Their Top 2 Spot Latest Icc Rankings Bumrah Slips Upto Third Position

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर 2 रेटिंग का नुकसान झेलना पड़ा। (फाइल फोटो)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे सीरीज खत्म होने और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द होने के बाद गुरुवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम रखा है। कोहली 870 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 842 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर कायम हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन बनाए थे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान कोहली ने 3 मैच में 57.67 की औसत से 173 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई थी। हालांकि, रोहित शर्मा ने कोविड-19 के आने के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है। इससे उनको 13 पॉइंट का नुकसान हुआ, लेकिन रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 837 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (791) 5वें पायदान पर हैं। फिंच भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 3 मैच में 83.00 की औसत से 249 रन बनाए थे।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 विराट कोहली भारत 870
2 रोहित शर्मा भारत 842
3 बाबर आजम पाकिस्तान 837
4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 791
6 फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 790
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 773
8 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
9 क्विंटन डि कॉक दक्षिण अफ्रीका 755
10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 754

बुमराह को एक स्थान का नुकसान

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म में नहीं दिखे थे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में से किसी भी मैच में पावर-प्ले में विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे। उन्होंने 3 मैच में 48.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, उनकी इकोनॉमी रेट 6.61 की रही थी।

बोल्ट पहले और मुजीब दूसरे पोजिशन पर

ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बॉलर्स की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर बने हुए हैं। वहीं, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 701 पॉइंट्स के साथ दूसरे और बुमराह 700 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को एक स्थान का फायदा मिला है और वे 660 पॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722
2 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
2 जसप्रीत बुमराह भारत 700
4 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 675
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665
6 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 660
7 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 647
8 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 646
9 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
10 जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 637

आलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब टॉप पर, जडेजा को फायदा

वन-डे में आलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 पॉइंट्स और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 281 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पाकिस्तान के इमाद वसीम 5वें स्थान पर हैं। भारत के रविंद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ और वे 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 आलराउंडर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 373
2 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 301
3 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 281
4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 276
5 इमाद वसीम पाकिस्तान 271
6 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 265
7 राशिद खान अफगानिस्तान 253
8 रविंद्र जडेजा भारत 253
9 मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड 251
10 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 238

टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर

टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर 2 रेटिंग का नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि इससे उनके रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों का फायदा हुआ। हालांकि वे चौथे स्थान पर हैं।

रैंक देश रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 123 5405
2 भारत 117 5819
3 न्यूजीलैंड 116 3716
4 ऑस्ट्रेलिया 111 3941
5 दक्षिण अफ्रीका 108 3345
6 पाकिस्तान 103 3590
7 बांग्लादेश 88 2989
8 श्रीलंका 85 3297
9 वेस्टइंडीज 76 3285
10 अफगानिस्तान 55 1549

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Air force Sarkari Naukri | Indian Air force Naukri Flying Branch, Ground Duty Technical and more Posts Recruitment 2020: 235 Vacancies For Flying Branch, Ground Duty Technical and more Posts, Indian Air force notification for details like eligibility, how to apply | इंडियन एयरफोर्स में 235 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 30 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Thu Dec 10 , 2020
Hindi News Career Indian Air Force Sarkari Naukri | Indian Air Force Naukri Flying Branch, Ground Duty Technical And More Posts Recruitment 2020: 235 Vacancies For Flying Branch, Ground Duty Technical And More Posts, Indian Air Force Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना […]

You May Like