It is difficult for Kohli to choose the right combination | सही कॉम्बिनेशन चुनना कोहली के लिए कठिन

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। हालांकि वे पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 2018 में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। 70 साल में ऐसा पहली बार हुआ था। इससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कितना कठिन है।इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार बदला लेना चाहेगी। 2018 में नहीं खेलने वाले दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस बार टीम में हैं। हालांकि चोटिल वॉर्नर पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। इसके अलावा मार्नस लबुशेन 2019 एशेज से अपनी छाप छोड़ रहे हैं। टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को रोकना नहीं है। बल्कि यहां की तेज और बाउंसी पिच पर अपने गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए पर्याप्त रन देना है। 2018 में बुमराह, शमी और इशांत ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन यदि पुजारा और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की होती तो उनका यह प्रयास बेकार हो जाता। कोहली पहले टेस्ट के बाद लौट जाएंगे जबकि रोहित पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चिंता है कि कमिंस, हेजलवुड, स्टार्क और लायन इसका फायदा उठाना चाहेंगे। दो अभ्यास मैच में टीम ने अच्छा संघर्ष किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन यह देखने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी दोनों मैच में नहीं उतरे। सिडनी में खेला जा रहा दूसरा अभ्यास मैच पहले डे-नाइट टेस्ट के लिहाज से महत्वपूर्ण था। दो दिनों के खेल में हम प्रभावी रहे हैं। तेज पिच पर 194 रन बनाकर हम मैच से बाहर हो गए थे। लेकिन गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 108 रन पर आउट कर वापसी कराई। दूसरी पारी में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर टीम ने बढ़त को 472 रन तक पहुंचा दिया है। ऐसे खेल ने थिंक टैंक के लिए दुविधा खड़ी कर दी है। जैसे दूसरा ओपनर, नंबर-6 स्लॉट, विकेटकीपर, स्पिन ऑलराउंडर और तीसरा या चौथा तेज गेंदबाज कौन होगा। कप्तान कोहली और कोच शास्त्री के लिए अगले कुछ दिनों में एडिलेड के लिए सही कॉम्बिनेशन खोजना एक चुनौती होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBI की कस्टडी में रखा 103 किलो सोना चोरी, अब कौन करेगा सीबीआई की जाँच, जानिए

Sun Dec 13 , 2020
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरी यानी सीबीआई से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल तमिलनाड़ु में सीबीआई की कस्टडी में रखा हुआ 45 करोड़ रुपए का 103 किलोग्राम सोना अचानक गायब हो गया है। मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को CB-CID को मामले की जांच […]

You May Like