अवैध संबंधों में बाधक बनने पर छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या

अलीगढ़। थाना इगलास इलाके के गांव खिरावर में बीते रविवार की रात सुरेंद्र की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, छोटे भाई ने ही बड़े भाई को गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के पीछे भाभी से अवैध सम्बन्धों में मृतक युवक का बाधक बनना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, गांव खिरावर निवासी बिशम्भर सिंह गांव के बाहर अपने खेतों पर मकान बना कर रहते हैं। बीते रविवार की रात छोटे बेटे श्यामवीर उर्फ श्यामू के पेट में दर्द हुआ था। उसका भाई 23 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ रामू बाइक से श्यामू को दवा दिलाने गांव बेलोठ गया था। रात्रि में करीब 7 बजे घर लौटते समय घर से 50 मीटर पहले इनके ऊपर अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी थी। गोली बाइक चला रहे सुरेंद्र के सर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। परिजन गंभीर हालत में सुरेंद्र को उपचार के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो।गई। घटना की खबर पुलिस को दी गई। 

सूचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। घटना के सम्बंध में मृतक के पिता ने गांव बढ़ा कला निवासी संदीप व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। इधर, एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने मीडिया को बताया कि इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार द्वारा हत्या की घटना की जांच की गई है। सुरेंद्र की हत्या की कहानी उसके छोटे भाई श्यामवीर उर्फ श्यामू ने ही रची थी। घटना को अंजाम देने के बाद श्यामू ने घर पर बताया था कि भाई को किसी ने गोली मार दी है। जिससे उसके ऊपर किसी को शक न हो। श्यामू को घर के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

उसकी निशानदेही घर के पास ही बिटोरा से तमंचा बरामद किया है। श्यामू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके भाई की शादी बीते जून में हुई थी। धीरे धीरे उसकी भाभी के साथ नजदीकी बढ़ गई। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। बड़े भाई ने उसे भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था। उसने दोनों के साथ मारपीट भी की थी। भाई ने भाभी से बोलचाल बंद करा दी थी। इसके बाद भाई उसके ऊपर नजर रखने लगा था। घटना से पहले भाभी ने उसे कॉल की थी। भाभी की आवाज सुनने पर भाई ने उसके साथ मारपीट की। गुस्से में आकर मैंने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब घर पहुचा तो भाभी गेट पर खड़ी थी और उसने हाथ में तमंचा भी देख लिया था।

इस दौरान भाभी को अपना मुंह बंद रखने की धमकी भी दी थी। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि श्यामू का घटना से 10-12 दिन पहले गांव बढ़ा कला के रहने वाले संदीप से विवाद हो गया था। इसी का फायदा उठाकर भाई की हत्या में संदीप को फसाने के लिए उसका नाम लिया था। झगड़ा होने के कारण परिजनों को भी संदीप पर शक हो गया था। लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई। 

 परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेंद्र तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था। इससे छोटा भाई श्यामवीर व बहन राजकुमारी हैं। दोनों भाई पिता के साथ खेती करते हैं। सुरेंद्र मृदुभाषी व व्यवहार कुशल लड़का था। उसकी गांव में कभी किसी कोई विवाद भी नहीं हुआ था। इस घटना के बाद से हंसते खेलते परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटा जेल जा रहा है। 

यह खबर भी पढ़े: शमी दर्द में थे, स्कैन के लिए गए हैं अस्पताल: विराट कोहली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mohammad Shami injured Kohli comment in india vs australia day night test pink ball test | बल्लेबाजी करते हुए शमी के कलाई में लगी चोट; कोहली बोले- हाथ नहीं उठा पा रहे शमी, स्कैन के बाद मिलेगी जानकारी

Sat Dec 19 , 2020
Hindi News Sports Mohammad Shami Injured Kohli Comment In India Vs Australia Day Night Test Pink Ball Test Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेडएक घंटा पहले कॉपी लिंक बल्लेबाजी करते हुए शमी को पैट कमिंस की बॉल दाहिने हाथ की कलाई […]