राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
खास बातें
- उर्वरक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के कई स्थानों पर छापे मार रहा है।
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई और पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी छापे मारे जा रहे हैं।
- देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है।
- देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,92,915 हो गई है।
- राजस्थान में 226 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 31,599 हुई
- ओडिशा में 1078 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 19,835 हुई
लाइव अपडेट
12:13 PM, 22-Jul-2020
पीएम मोदी कल मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी
12:08 PM, 22-Jul-2020
पुणे में 205 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में 205 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 56,621 हो गई है। जिसमें से अब तक 1,442 लोगों की मौत हो चुकी है। पुणे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवान पवार ने यह जानकारी दी।
11:53 AM, 22-Jul-2020
पुदुचेरी में संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 हुई
केंद्र शासित प्रदेश में पुदुचेरी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2300 हो गई है। जिसमें 900 सक्रिय मामले हैं, 1369 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
11:49 AM, 22-Jul-2020
उर्वरक घोटाले को लेकर कई राज्यों में ईडी की छापेमारी
उर्वरक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के कई स्थानों पर छापे मार रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई और पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर भी छापे मारे जा रहे हैं।
Enforcement Directorate is conducting searches at several locations in Rajasthan, West Bengal, Gujarat and Delhi, over fertiliser scam.
Raids being held at the premises of Agrasen Gehlot, brother of Rajasthan CM Ashok Gehlot and at the residence of former MP Badri Ram Jakhar. pic.twitter.com/Gtr4bntjTY
— ANI (@ANI) July 22, 2020
11:45 AM, 22-Jul-2020
ओडिशा में 1078 नए मामले सामने आए
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 1,078 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,835 हो गई है। जिसमें से 6,387 सक्रिय मामले हैं और 13,309 संक्रमण मुक्त हुए हैं।
11:35 AM, 22-Jul-2020
अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर शिकंजा और कसता जा रहा है। फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी सीएम गहलोत के भाई के यहां भी जारी है। सीएम गहलोत के भाईअग्रसेन गहलोत अनुपम कृषि नाम की कंपनी के मालिक हैं। कस्टम विभाग ने उनकी कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया है और सात करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
11:23 AM, 22-Jul-2020
राजस्थान में 226 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 226 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले अब 31,599 हो गए हैं। जिनमें से 8,129 सक्रिय मामले हैं, 22,889 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 581 लोगों की मौत हो गई है।
11:05 AM, 22-Jul-2020
नागालैंड में 57 नए मामले सामने आए
नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फू ने बताया कि राज्य में परीक्षण किए गए 513 नमूनों में से 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 57 पॉजिटिव मामलों में से दीमापुर में 23, कोहिमा में 18, ज़ुन्हेबोटो में सात, पेरेन में पांच और मोन एंड मोकोकचुंग में दो मामले सामने आए हैं।
10:59 AM, 22-Jul-2020
पत्रकार विक्रम जोशी परिवार को सीएम योगी ने दी 10 लाख रुपये कीआर्थिक सहायता
पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री द्वारा परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है। उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा।’
10:50 AM, 22-Jul-2020
कोरोना वायरस संक्रमित समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया है। समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह सात बजे अस्पताल में डाक्टर झा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।
10:48 AM, 22-Jul-2020
मुंबई में कोविड-19 संबंधी स्थिति नियंत्रण में है: बीएमसी अधिकारी
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि रोजाना 6,000 से 7,000 जांच की जा रही है और अधिकतर लोग सुरक्षा नियमों का पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में पिछले कई दिनों से रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।
09:41 AM, 22-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में तीन लाख 43 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 21 जुलाई तक कोरोना के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है। जिनमें से 3,43,243 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।
09:36 AM, 22-Jul-2020
देशभर में संक्रमितों की संख्या 11 लाख 92 हजार के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,92,915 हो गई है। जिनमें से 4,11,133 सक्रिय मामले हैं, 7,53,050 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:34 AM, 22-Jul-2020
देश में पिछले 24 घंटे में 37724 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है।
09:22 AM, 22-Jul-2020
भोपाल में पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश घायल
Shekhar Lodhi, a criminal with 18 cases against him& carrying a reward of Rs 20,000 on his arrest, was injured in an encounter with police near Kaliyasot today. On being intercepted by police, he tried to escape & fired, police also fired retaliatory shots:Upendra Jain, IG Bhopal pic.twitter.com/cWtQfNsMzt
— ANI (@ANI) July 22, 2020
08:38 AM, 22-Jul-2020
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले 15 हजार के पार
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित नौ लोगों की मौत हो गई है। सभी नौ मौतें कश्मीर घाटी में हुईं।’ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक 263 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 243 मौतें घाटी क्षेत्र में और 20 मौतें जम्मू क्षेत्र में हुईं। उन्होंने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 6,540 है, जबकि 8,455 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
08:19 AM, 22-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,119 और ब्राजील में 1,346 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई है और 40 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,119 और ब्राजील में 1,346 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार सुबह आठ बजे तक के हैं।
08:03 AM, 22-Jul-2020
दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख 19 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख 93 हजार को पार कर गया है। जबकि 91 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
07:49 AM, 22-Jul-2020
पत्रकार विक्रम की इलाज के दौरान मौत
Ghaziabad: Journalist Vikram Joshi passed away today. He was shot at in Vijay Nagar area on 20th July by unknown persons. Nine people have been arrested in the case so far. pic.twitter.com/GRKxogXDam
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020
07:23 AM, 22-Jul-2020
राजस्थान: सचिन पायलट ने मलिंगा को भेजा नोटिस
Former Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot (file pic) has served a legal notice to Congress MLA Giriraj Malinga for his Rs 35 crores bribery allegation: Sources pic.twitter.com/bEy7HXpPZ3
— ANI (@ANI) July 22, 2020
06:56 AM, 22-Jul-2020
मेक्सिको में 40 हजार से ज्यादा मौतें
समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर है कि मेक्सिको में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वर्ल्डोमीटर के मुताबिक यहां कोरोना के अब तक 3,56,255 मामले सामने आ चुके हैं।
06:16 AM, 22-Jul-2020
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज करेंगे जी20 देशों के मंत्रियों की बैठक को संबोधित
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज जी-20 देशों के मंत्रियों की बैठक (जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक) को संबोधित करेंगे।
05:37 AM, 22-Jul-2020
दिल्ली: मध्यम बारिश की संभावना
मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी के राजपथ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में बुधवार सुबह 6 बजे तक मध्यम बारिश के साथ ही तीव्र गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।
05:30 AM, 22-Jul-2020
महाराष्ट्र: नासिक में तेंदुआ पकड़ा गया
वन के अधिकारियों ने नासिक में एक मादा तेंदुए को पकड़ लिया। रेंज अफसर विवेक भामरे ने बताया कि मादा तेंदुए की उम्र एक से डेढ़ साल है। इसे बोरीवली नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जा रहा है।
05:17 AM, 22-Jul-2020
तमिलनाडु: आदि मुलीकट्टू उत्सव पर किया ध्वजारोहण
मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में मंगलवार को ‘आदि मुलीकट्टू’ उत्सव के दौरान ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में केवल कुछ पुजारी और मंदिर के अधिकारियों ने भाग लिया।
04:43 AM, 22-Jul-2020
मध्यप्रदेश: 10.69 कैरेट का हीरा मिला
पन्ना जिले के रानीपुरा इलाके की एक खदान से आनंदीलाल कुशवाहा ने 10.69 कैरेट का हीरा निकाला है। जिला हीरा अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि यह गुणवत्ता में काफी अच्छा है। यह इस जगह पर मिलने वाला दूसरा हीरा है।
04:40 AM, 22-Jul-2020
अमेरिका: संघीय प्रतिबंधों के खिलाफ मुकदमा दायर
यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, नेशनल एसोसिएशन ऑफ मैन्युफैक्चरर्स, नेशनल रिटेल फेडरेशन और अन्य ने अपने व्यावसायिक अधिकारों और वैध आव्रजन पर संघीय प्रतिबंधों को चुनौती देने के लिए मुकदमा दायर किया है। -यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स
03:51 AM, 22-Jul-2020
दिल्ली: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के फैसले के खिलाफ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
03:29 AM, 22-Jul-2020
गुजरात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वह नवसारी लोकसभा सीट से सांसद हैं।
03:17 AM, 22-Jul-2020
केरल: मस्कट से आई महिला से सोने की चेन जब्त
कोझिकोड एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मंगलवार को मस्कट से आने वाली महिला यात्री से 24 कैरेट सोने की 233.4 ग्राम भार वाली चेन जब्त की है।
02:57 AM, 22-Jul-2020
तेलंगाना: हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को तलब किया
तेलंगाना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना प्रबंधन को लेकर मुख्य सचिव को 28 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान मुख्य सचिव और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के आयुक्त को भी हाईकोर्ट में हाजिर होना है।
02:41 AM, 22-Jul-2020
मिजोरम: 11 बीएसएफ, एक सेना का जवान संक्रमित
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 11 और सेना का एक जवान शामिल है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 297 हो गई। इसमें 129 एक्टिव केस हैं।
02:27 AM, 22-Jul-2020
बंगाल: कुछ क्षेत्रों में कोरोना का सामुदायिक प्रसार
पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ डॉक्टरों ने कोरोना के मद्देनजर राज्य में सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया है। डॉक्टरों ने स्वीकार किया कि बंगाल के कुछ हिस्सों में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो चुका है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लॉकडाउन और क्वारंटीन नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
01:45 AM, 22-Jul-2020
भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: नितिन गडकरी
वर्तमान वैश्विक स्थिति में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारे पास एक बड़ा बाजार है जिसे बढ़ाने में हमारे कुशल श्रमिक, डॉक्टर और इंजीनियर अपना बखूबी योगदान दे रहे हैं। -केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
In the present world economic situation, India is the fastest-growing economy. We have a big market, skilled manpower such as doctors and engineers. Now we are also increasing the skilled manpower: Union Minister Nitin Gadkari (21.07.20) pic.twitter.com/AQr16gR3fi
— ANI (@ANI) July 21, 2020
01:01 AM, 22-Jul-2020
पुणे में सोमवार को कोरोना के 2,403 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को कोरोना के 2,403 नए मामले सामने आने से शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,416 हो गई है। वहीं 55 मौतों के साथ शहर में मृतकों की कुल संख्या 1,442 हो गई।
2,403 new #COVID19 cases in Maharashtra’s #Pune district, tally 56,416; death toll up by 55 to 1,442: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2020
12:26 AM, 22-Jul-2020
ब्रेकिंग न्यूज: राजस्थान के सीएम गहलोत के भाई के ठिकानों समेत कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
नए सत्र में एंट्रेंस के आधार पर डीयू प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश परीक्षा 6 से 11 सितंबर तक होने की संभावना है। एनटीए इस परीक्षा को आयोजित करता है।
National Testing Agency (NTA) is likely to conduct Delhi University Entrance Test (DUET) 2020 from 6th September to 11th September 2020: Delhi University pic.twitter.com/jc1jMI4NFO
— ANI (@ANI) July 21, 2020