मास्क बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, एक की मौत, दो लोगों की जान बचाई

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के माया पूरी इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार तड़के करीब 3.50 बजे मास्क बनाने की एक फैक्टरी में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल पर स्थित फैक्टरी से तीन लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से एक जुगल किशोर की मौत हो गई, जबकि अमन और फिरोज का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, दमकल विभाग को शनिवार तड़के 3.50 बजे सूचना मिली कि माया पूरी इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 स्थित बी/125 में आग लग गई है। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का काम शुरू किया। दमकल विभाग के अनुसार, आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों ने देखा तीसरे तल पर तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े हैं। 

टीम ने फैक्टरी की दीवार और दरवाजा तोड़कर तीनों को रेस्क्यू किया। उसके बाद कैट्स एम्बुलेंस की मदद से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो फिरोज अंसारी (24) और अमन अंसारी (18) लोगों का उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान 45 साल के जुगल किशोर के रूप में हुई। पुलिस की मानें तो आग मास्क बनाने वाली फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर रॉ मेटेरियल और मशीन में लगी थी। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही कि आग शॉर्ट सक्रिट के कारण लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: BOXING DAY TEST: भारत के केवल 5 खिलाडियों ने किया डेब्यू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suresh Raina meet Virendra Sehwag and Shikhar Dhawan shares photo on social media | सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो, लिखा- वीरू भाई के करण-अर्जुन आ गए

Sat Dec 26 , 2020
Hindi News Sports Suresh Raina Meet Virendra Sehwag And Shikhar Dhawan Shares Photo On Social Media Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली6 घंटे पहले रैना (बाएं) ने अपने इंटरनेशनल करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 खेले। पूर्व […]