Breaking News And Covid19 Live Updates 24th July 2020 – Coronavirus: पटना एम्स की पांचवीं मंजिल से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI

खास बातें

  • तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 6785 नए मामले सामने आए और 88 लोगों की जान चली गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गई है।
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8147 नए मामले और 49 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 80858 हो गई है।
  • एयर मार्शल विवेक राम चौधरी पश्चिमी वायु कमान के नए प्रमुख नियुक्त किए गए
  • देश में पिछले 24 घंटे में 49,310 नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हुई है।
  • देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,87,945 हो गई है। अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है। 

लाइव अपडेट

08:25 PM, 24-Jul-2020

मुंबई के धारावी में आज छह नए मामले

मुंबई के धारावी में आज छह नए मामले सामने आए, जिससे धारावी में कुल मामलों की संख्या 2,519 हो गई, जिनमें 2,141 ठीक और 128 सक्रिय मामले शामिल हैं।

08:13 PM, 24-Jul-2020

गोवा में आज रिकॉर्ड 190 नए मामले
गोवा में आज रिकॉर्ड 190 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4540 हो गई है। इनमें से 1646 मामले सक्रिय हैं और 2865 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उत्तराखंड में आज 272 नए मामले
उत्तराखंड में आज 272 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 5717 हो गई है, जिनमें 2176 मामले सक्रिय हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है। 

फ्लाइट टिकटों के किराए को 24 नवंबर तक या अगले आदेश तक बढ़ाया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू मार्गों पर फ्लाइट टिकटों के किराए को 24 नवंबर तक या अगले आदेश तक बढ़ाया।

08:03 PM, 24-Jul-2020

हरियाणा में आज संक्रमण के 780 नए मामले

हरियाणा में आज संक्रमण के 780 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 29,755 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6420 है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 382 हो गया है। 

08:01 PM, 24-Jul-2020

पंजाब में आज कोरोना के 482 नए मामले

पंजाब में आज कोरोना के 482 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 12216 हो गई है। इनमें 3838 मामले सक्रिय हैं, 8096 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है। 

07:34 PM, 24-Jul-2020

पटना एम्स की पांचवीं मंजिल से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग

बिहार: पटना एम्स की पांचवीं मंजिल से कोरोना मरीज ने कथित तौर पर छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर मौजूद है। मरीज की पहचान की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
 

07:00 PM, 24-Jul-2020

नागपुर में शनिवार, रविवार को लागू रहेगा जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा। नगर निगम के प्रमुख ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की। नागपुर निगम आयुक्त तुकाराम मुंढे ने शहर में शनिवार और रविवार (25 और 26 जुलाई) को जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।

06:50 PM, 24-Jul-2020

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 353 नए मामले

जम्मू और कश्मीर में आज कोरोना के 353 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें जम्मू से 129 और कश्मीर से 224 मामले हैं। कुल मामलों की संख्या 16,782 हो गई है, जिसमें 7,269 सक्रिय मामले हैं, 9217 ठीक और 296 मौतें शामिल हैं :जम्मू-कश्मीर सरकार

केरल में कोरोना के हालत पर चर्चा करने के लिए आज ऑल पार्टी मीटिंग हुई
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा, ‘केरल में कोरोना के हालत पर चर्चा करने के लिए आज ऑल पार्टी मीटिंग हुई। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए विपक्षी पार्टियों ने कुछ सुझाव दिए हैं। हम इस पर विचार करेंगे।’
 

06:43 PM, 24-Jul-2020

कर्नाटक में आज 5007 नए मामले, 110 लोगों की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना के 5007 नए मामले सामने आए और 110 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 85870 हो गई है, जिनमें 52791 मामले सक्रिय हैं और 1724 लोगों की मौत हो गई है।

06:31 PM, 24-Jul-2020

तमिलनाडु में आज 6785 नए मामले, 88 की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 6785 नए मामले सामने आए और 88 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गई है। इनमें 53,132 मामले सक्रिय हैं। वहीं, आज 6,504 मरीज ठीक हुए। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,43,297 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 3320 हो गया है। 

06:16 PM, 24-Jul-2020

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8147 नए मामले, 49 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8147 नए मामले और 49 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 2380 लोग ठीक भी हुए। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 80858 हो गई है। इनमें 39935 मामले सक्रिय हैं और 933 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

06:15 PM, 24-Jul-2020

शिलॉन्ग में 26 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन
सरकार ने 26 जुलाई की मध्यरात्रि से 29 जुलाई की मध्यरात्रि तक शिलॉन्ग में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है: कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री 

06:10 PM, 24-Jul-2020

प्यारे मियां और उनकी दो पत्नियों पर श्यामला हिल्स थाने एफआईआर दर्ज

अखबार मालिक प्यारे मियां और उनकी दो पत्नियों पर श्यामला हिल्स थाने में एक और एफआईआर दर्ज। अंसल अपार्टमेंट में समिति बनाकर पत्नियों ने किया था फर्जीवाड़ा।

05:45 PM, 24-Jul-2020

राष्ट्रपति ने आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। आनंदी बेन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं और लालजी टंडन के निधन के बाद उन्हें मप्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 
 

05:12 PM, 24-Jul-2020

25 और 29 जुलाई को कोई भी यात्री उड़ानें संचालित नहीं होंगी
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान कोलकाता हवाई अड्डे से 25 और 29 जुलाई को कोई भी यात्री उड़ानें संचालित नहीं होंगी: पश्चिम बंगाल हवाई अड्डा सूत्र

04:48 PM, 24-Jul-2020

85 वर्षीय शांताबाई पवार का करतब
85 वर्षीय शांताबाई पवार रोजी रोटी के लिए पुणे की सड़कों पर ‘लाठी काठी’ दिखाती हुई। शांताबाई ने कहा, ‘मैं इसे तब से कर रही हूं जब मैं आठ साल की थी। मेरे पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना सिखाया था। लोग ज्यादातर कोरोना के कारण घर के अंदर ही रहते हैं, इसलिए मैं उन्हें सचेत करने के लिए बर्तन बजाती हूं।’
 

शांताराम भारत में सिद्दी समुदाय के पहले एमएलसी
कर्नाटक सरकार ने 22 जुलाई को जिन पां विधान परिषद सदस्यों (MLCs) को नामित किया है, उनमें शांताराम सिद्दी भी शामिल हैं। शांताराम भारत में सिद्दी समुदाय के पहले एमएलसी हैं। बता दें कि सिद्दी समुदाय भारत में एक छोटा जातीय समूह है जो पूर्वी अफ्रीका के बंटू लोगों के वंशज हैं।

04:36 PM, 24-Jul-2020

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी पश्चिमी वायु कमान के नए प्रमुख नियुक्त

एयर मार्शल विवेक राम चौधरी पश्चिमी वायु कमान के नए प्रमुख नियुक्त किए गए। वह एक अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे।
 

04:13 PM, 24-Jul-2020

आरोपी स्वप्न सुरेश और संदीप नायर को 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में
केरल सोना तस्करी मामलाः कोच्चि की विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी स्वप्न सुरेश और संदीप नायर को 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले आज अदालत ने मामले के प्रमुख आरोपी सरित पीएस को 21 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

अदालत 5 अगस्त को स्वप्न सुरेश और संदीप नायर की जमानत याचिकाओं पर विचार करेगी
आरोपी स्वप्ना सुरेश ने अदालत में कहा कि उसे हिरासत में मानसिक यातना झेलनी पड़ी थी और उसने इस वजह से सीमा शुल्क अधिकारियों को एक बयान दिया था। अदालत 5 अगस्त को स्वप्न सुरेश और संदीप नायर की जमानत याचिकाओं पर विचार करेगी।

04:02 PM, 24-Jul-2020

यूपी में पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21711 है। 37712 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।

03:42 PM, 24-Jul-2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की इस्राइल के रक्षा मंत्री से टेलीफोन पर बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस्राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर प्रगति पर बातचीत हुई। साथ ही कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा हुई की हम परस्पर सहयोग के माध्यम से इस खतरे से कैसे लड़ सकते हैं।

03:31 PM, 24-Jul-2020

संघर्ष विराम का उल्लंघन पिछले साल के मुकाबले 50-60 फीसदी बढ़ा है
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि इस साल संघर्ष विराम का उल्लंघन पिछले साल के मुकाबले 50-60 फीसदी बढ़ा है। पाकिस्तान और उसकी एजेंसी का मकसद रहता है कि सीजफायर उल्लंघन की आड़ में इस तरफ और आतंकी भेज सकें। बॉर्डर की ग्रिड पहले से ज्यादा सुदृढ़ हुई है और इससे पहले के मुकाबले घुसपैठ बहुत कम हुई है।

03:18 PM, 24-Jul-2020

राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग लेकर धरने पर बैठे विधायक

जयपुर के राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत गुट के विधायक राजभवन के बाहर पार्क में धरने पर बैठ गए हैं। विधायक विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं। विधायक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, वहीं राजभवन के अंदर गहलोत अकेले राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं।

 

03:01 PM, 24-Jul-2020

तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सात पार्षद कोरोना पॉजिटिव

केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सात पार्षद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद निगम महापौर खुद क्वारंटीन में चले गए हैं।

02:59 PM, 24-Jul-2020

अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात की

जयपुर के राजभवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।
 

02:55 PM, 24-Jul-2020

नागपुर शहर में 25 और 26 जुलाई को ‘जनता कर्फ्यू’

नागपुर नगर आयुक्त तुकाराम मुंधे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नागपुर शहर में 25 और 26 जुलाई को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया जाएगा। इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

02:14 PM, 24-Jul-2020

चीन में अब भी सामने आ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

चीन के पूर्वोत्तर प्रांत में कोरोना वायरय के दो नए मामले सामने आए हैं। हालांकि देश के अधिकतर हिस्सों में बहुत हद तक वायरस नियंत्रण में आ चुका है। लियाओनिंग प्रांत के अधिकारियों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सिनेमाघर, नाइट क्लब और पर्यटकों को आकर्षित करने वाले ‘इंडोर’ स्थलों को फिलहाल बंद कर दिया है। चीन के लियोओनिंग में ये मामले सामने आने से पहले इस महीने की शुरुआत में उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र शिंजियांग में मामले सामने आए थे।

02:00 PM, 24-Jul-2020

बिहार में 1820 नए मामले सामने आए

बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 1820 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों कुल संख्या 33,511 हो गई है।

01:42 PM, 24-Jul-2020

राजस्थान: राज्यपाल ने दोपहर दो बजे गहलोत को मिलने के लिए बुलाया

जयपुर के फेयर मॉन्ट होटल में अभी कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस नेता अजय माकन भी मौजूद हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत को दोपहर दो बजे मिलने के लिए बुलाया है। थोड़ी देर में अशोक गहलोत राजभवन के लिए रवाना होंगे।
 

01:38 PM, 24-Jul-2020

जब तक बिहार में लॉकडाउन लागू था, कोरोना का प्रसार नियंत्रण में था- पटना एम्स निदेशन

पटना एम्स के निदेशक प्रभात कुमार ने कहा कि ‘जब तक बिहार में लॉकडाउन लागू था, तब तक कोरोना का प्रसार नियंत्रण में था। लेकिन, लॉकडाउन हटाए जाने के बाद, कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है। दिशानिर्देशों का पालन करने में लोगों द्वारा लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ रही है।’
 

01:36 PM, 24-Jul-2020

पुदुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या 2513 हुई

केंद्र शासित प्रदेश में पुदुचेरी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,513 हो गई है। जिसमें से 996 सक्रिय मामले हैं, 1,483 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34 मरीजों की मौत हो गई है।

01:16 PM, 24-Jul-2020

अब तक कोरोना के लिए 1.5 करोड़ आरटीपीससीआर परीक्षण किए हैं- हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि ‘हमने अब तक कोरोना के लिए 1.5 करोड़ आरटीपीससीआर (RTPCR) परीक्षण किए हैं और अब प्रति दिन 10 लाख परीक्षण करने की अनुमानित मात्रा के साथ प्रति दिन 3.5 लाख से अधिक परीक्षण कर रहे हैं।

 

01:14 PM, 24-Jul-2020

19 सितंबर से आठ नवंबर तक खेला जाएगा आईपीएल

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि ‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020, 19 सितंबर से आठ नवंबर तक खेला जाएगा। यह एक पूर्ण टूर्नामेंट होगा।’

01:06 PM, 24-Jul-2020

यमुना नदी में देखा गया विषाक्त झाग

दिल्ली के ओखला बैराज में यमुना नदी में देखा गया विषाक्त झाग।
 

01:01 PM, 24-Jul-2020

झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज होगा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर है, राज्य में 28 जुलाई से प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स में इसका उद्घाटन करेंगे।

 

12:56 PM, 24-Jul-2020

गहलोत ने भाजपा पर लगाया विधायकों को बंधन बनाने का आरोप

अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के इशारे पर विधायक बंधक बनाए गए। भाजपा हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। गहलोत ने कहा कि देश में निचले स्तर की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने राजभवन घेर लिया तो हमारी जिम्मेदारी नहीं है।

12:49 PM, 24-Jul-2020

अशोक गहलोत बोले- विधानसभा का सत्र बुलाया जाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से बात कर रहे हैं। फेयर मॉन्ट होटल से निकल कर गहलोत ने बताया कि हमने कल राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। उनका जवाब अब तक नहीं आया। गहलोत ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की। गहलोत ने कहा कि पता नहीं क्यों सत्र नहीं बुलाया जा रहा है।
 

12:14 PM, 24-Jul-2020

राजभवन जाएंगे गहलोत गुट के विधायक, कर सकते हैं शक्ति प्रदर्शन

जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में ठहरे अशोक गहलोत गुट के विधायक राजभवन जाएंगे। राजभवन जाने के लिए तैयारी हो रही है। अशोक गहलोत विधायकों के साथ राजभवन जाकर शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं।

12:08 PM, 24-Jul-2020

असम के 26 जिलों में बाढ़ से 56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

असम के 26 जिलों में बाढ़ से 56,64,499 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 93 लोगों की बाढ़ से मौत हुई है। राज्य सरकार ने 587 राहत शिविर लगाए हैं। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी है।

 

 

12:04 PM, 24-Jul-2020

अफगानिस्तान की सेना ने 24 तालिबानियों को मार गिराया

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि जाबुल प्रांत के अरगंदब, शिंकजाई और शाह जोई जिलों में अफगान सेना के साथ लड़ते हुए कम से कम 24 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 27 अन्य घायल हो गए हैं। तालिबान ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है।
 

11:36 AM, 24-Jul-2020

राष्ट्रपति ने तीन राज्यों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री रवाना किया

दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में असम, बिहार और उत्तर प्रदेश में बाढ़ और कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए रेड क्रॉस राहत सामग्री को रवाना किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहें।
 

11:30 AM, 24-Jul-2020

राजस्थान हाईकोर्ट से पायलट गुट को राहत

राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मामले में आज हाईकोर्ट ने यथा स्थिति बरकरार रखने का फैसला किया। हाईकोर्ट ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता का फैसला कोर्ट नहीं करेगा। हाईकोर्ट ने केंद्र को पक्षकार बनाने की याचिका मंजूर कर ली है।

11:22 AM, 24-Jul-2020

मुंबई के कई हिस्सों में बारिश

मुंबई के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की थी कि ‘अगले तीन घंटे के दौरान मुंबई और रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की तीव्र संभावना है।’
 

11:14 AM, 24-Jul-2020

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जारी की एडवाइजरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों आदि से कहा गया कि वे सार्वजनिक समारोह करने से बचें और समारोहों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।
 

11:05 AM, 24-Jul-2020

राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र को भी पक्षकार बनाया

राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के खिलाफ मामले में सचिन पायलट और विधायकों की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ दायर याचिका में केंद्र को पक्षकार बनाया है।

10:48 AM, 24-Jul-2020

राजस्थान में 375 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 375 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33,595 हो गई है। जिसमें से 9,125 सक्रिय मामले हैं और अब तक 598 की मौत हो चुकी है।

10:41 AM, 24-Jul-2020

राजस्थान कांग्रेस विधायक बैरवा अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के कथुमार से विधायक बाबूलाल बैरवा को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कांग्रेस के उन विधायकों में से एक हैं जो फेयरमोंट होटल में ठहरे हैं।
 

10:23 AM, 24-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में तीन लाख 52 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 23 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,54,28,170 है। जिसमें 3,52,801 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया है।

10:05 AM, 24-Jul-2020

दरभंगा और समस्तीपुर के बीच ट्रेन सेवाएं रोकी

पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने बताया कि बाढ़ के कारण, दरभंगा और समस्तीपुर के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं।

10:02 AM, 24-Jul-2020

एनआईए ने केरल के सीएम के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा नोटिस

केरल में सोने की तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी एम शिवशंकर को नोटिस जारी कर 27 जुलाई को कोच्चि कार्यालय में एनआईए के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। गुरुवार को उनसे पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई थी।

 

09:29 AM, 24-Jul-2020

देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12 लाख 87 हजार के पार

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,87,945 हो गई है। जिनमें से 4,40,135 सक्रिय मामले हैं, 8,17,209 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है।

09:28 AM, 24-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49310 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हुई है।

08:50 AM, 24-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1150 और ब्राजील में 1317 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 47 हजार से ज्यादा हो गई है और 41 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,150 और ब्राजील में 1,317 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के हैं।

08:50 AM, 24-Jul-2020

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 1.56 करोड़ के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख 36 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख 54 हजार को पार कर गया है। जबकि 95 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

08:42 AM, 24-Jul-2020

दिल्ली स्थित भारतीय वायु सेना मुख्यालय को मिला ’बेस्ट मेन्टेन बिल्डिंग’ का सम्मान

दिल्ली के रफी मार्ग में भारतीय वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा वर्ष 2020 के लिए पूरे भारत में ’बेस्ट मेन्टेन बिल्डिंग’ से सम्मानित किया गया है।
 

08:37 AM, 24-Jul-2020

राजस्थान में दो जगहों पर अगले दो घंटे में गरज के साथ बारिश- आईएमडी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले दो घंटों के दौरान कोटपूतली, विराटनगर (दोनों राजस्थान में) में और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

08:06 AM, 24-Jul-2020

पंजाब के मुख्यमंत्री ने धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों से की अपील

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘मैं धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों से अपील करता हूं कि वे धार्मिक स्थानों की यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी और कोरोना से बचने के लिए अन्य सावधानियां, विशेष रूप से मास्क पहनने के लिए बाध्य करें। मैं उनसे इस संबंध में नियमित रूप से सार्वजनिक घोषणा करने का भी आग्रह करता हूं।’
 

08:05 AM, 24-Jul-2020

नेपाल में बाढ़ से 132 लोगों की मौत

नेपाल आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण (NDRRMA) ने बताया कि देश में 23 जुलाई तक बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण 132 लोगों की मौत हुई है, 128 घायल हैं, 53 लापता हैं और 998 परिवार प्रभावित हैं।

 

07:08 AM, 24-Jul-2020

अमेरिका: 76 हजार से ज्यादा नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76,570 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 की वजह से 1,225 मरीजों की मौत हो गई है।

06:19 AM, 24-Jul-2020

बिहार: डाकघर में बिक रहे खादी के मास्क

पटना जनरल पोस्ट ऑफिस में कोविड19 के मद्देनजर एक काउंटर लगाया है जिस पर सेनिटाइजर, मास्क और इम्युनिटी बूस्टर बेचे जा रहे हैं। सेल्स मैनेजर रंजीत कुमार ने कहा कि हम खादी और रेशम से बने 6 प्रकार के मास्क बेच रहे हैं। लोग हमारे उत्पादों को पसंद कर रहे हैं।

05:20 AM, 24-Jul-2020

महाराष्ट्र: पालघर में भूकंप के झटके

महराष्ट्र के पालघर में देर रात 12.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई। जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी सुबह 5.11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां तीव्रता 3.0 आंकी गई।

02:38 AM, 24-Jul-2020

दिल्ली: कोविड सेंटर में यौन शोषण मामले में कोरोना पॉजिटिव दो युवक गिरफ्तार

मैदान गढ़ी स्थित एक कोविड सेंटर में 15 साल की कोरोना पॉजिटिव लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोविड सेंटर में ही भर्ती संक्रमित दो युवकों पर आरोप लगाते हुए मैदानगढ़ी थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

02:33 AM, 24-Jul-2020

महाराष्ट्र: ऑनलाइन बेचे जा रहे बकरे

मुंबई के जोगेश्वरी में हाजी बकरी फार्म से कोविड19 के मद्देनजर इस बार ईद के मौके पर ऑनलाइन बकरे बेचे रहे हैं। फार्म के मालिक वसीम खान कहते हैं कि ग्राहक बकरियों की तस्वीरें ऑनलाइन देख सकते हैं और वे जो चाहें चुन सकते हैं। हम भीड़ से बचने के लिए बकरों को सीधे उनके घरों में पहुंचते हैं।

02:11 AM, 24-Jul-2020

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार

जॉन्स कॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 लाख के पार चली गई है।

01:02 AM, 24-Jul-2020

त्रिपुरा में गुरुवार को 206 नए मामले आए

त्रिपुरा में गुरुवार को 4,473 नमूनों की जांच के बाद 206 लोग संक्रमित पाए गए। – बिप्लब कुमार देब, मुख्यमंत्री
 

12:59 AM, 24-Jul-2020

कोरोना के कारण दक्षिण अफ्रीका में सभी स्कूल 4 सप्ताह के लिए बंद

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में सभी स्कूल 4 सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। यानि 27 जुलाई से लेकर 24 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। -साइरिल रामफोसा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति 
 

12:46 AM, 24-Jul-2020

कोरोना को लेकर ओडिशा में लोकसभा भवन 48 घंटे के लिए सील

कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओडिशा सरकार ने लोकसेवा भवन (सचिवालय) को 48 घंटे तक बंद रखने का फैसला लिया है।
 

12:43 AM, 24-Jul-2020

असम में गुरुवार को कोरोना के 1,047 नए मामले दर्ज किए गए

असम में गुरुवार को कोरोना के 1,047 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें गुवाहाटी से सिर्फ 219 पॉजिटिव केस हैं। नए आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,791 है, जिनमें 19,350 डिस्चार्ज, 9,368 सक्रिय मामले और 70 मौतें शामिल हैं। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री
 

12:26 AM, 24-Jul-2020

कोरोना से पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा

कोरोना के कारण पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ है। इनमें से उपनगरीय खंड को 271 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय खंड को लगभग 1,566 करोड़ का घाटा हुआ
है।

11:59 PM, 23-Jul-2020

Coronavirus: पटना एम्स की पांचवीं मंजिल से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग

देश में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड 45 हजार से अधिक मामले सामने आए, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया। इससे पहले बुधवार को भी 45 हजार से अधिक मामले सामने आए थे और मृतकों की संख्या 1,000 से अधिक थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona infected patient commits suicide in Patna AIIMS, by jumping from third floor bathroom | पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी, तीसरी मंजिल के बाथरूम से कूदकर दी जान

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Local Bihar Corona Infected Patient Commits Suicide In Patna AIIMS, By Jumping From Third Floor Bathroom पटना11 मिनट पहले कॉपी लिंक पटना एम्स में कोरोना पीड़ित की मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है। मरीज पटना के बिहटा का रहने वाला था और कुछ दिनों पहले एम्स […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP