- Hindi News
- Sports
- EPL: Goal Average In English Premier League Before And After Corona Remains The Same
लंदन28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

132 साल के प्रीमियर लीग के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं। -फाइल
- मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्लेइंग-11 में सबसे युवा टीम उतारी, टीम के खिलाड़ियों की औसत आयु 25.096 साल रही
- कोरोना से पहले अवे टीम की जीत का प्रतिशत 40.3 रहा, जबकि बाद में भी यही औसत रहा
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का मौजूदा सीजन खत्म हो चुका है। लिवरपूल ने 30 साल बाद खिताब जीता। लेकिन लीग से कई रोचक तथ्य सामने आए। मार्च में कोरोना के कारण लीग को रोकना पड़ा था। तीन महीने बाद 17 जून से फिर खेल शुरू हुआ। इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद खिलाड़ियों को शुरुआत में चोट भी लगी।
ऐसे में लगा कि खिलाड़ियों को लय हासिल करने में समय लगेगा। लेकिन रिकॉर्ड इसके एकदम उलट हैं। कोरोना के पहले हर मैच में औसतन 2.72 गोल हुए। कोरोना के बाद भी औसत यही रहा। ऐसे ही कुछ रोचक आंकड़े:
कोरोना के पहले कोरोना के बाद
288 कुल मैच 92
2.72 गोल प्रति मैच 2.72
25.2 शॉट प्रति मैच 23.2
912.2 पासेस प्रति मैच 922.5
40.3 अवे टीम का जीत% 40.3
मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेइंग-11 में सबसे युवा खिलाड़ी
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्लेइंग-11 में सबसे युवा टीम उतारी। टीम के खिलाड़ियों की औसत आयु 25.096 साल रही। बर्नमाउथ (25.237) दूसरे, चेल्सी (26.011) तीसरे, एवर्टन (26.027) चौथे और एस्टन विला (26.242) पांचवें पर रही।
0