khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 जुलाई 2020 5:22 PM
पटना। फिल्म सेंसर बोर्ड की परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य ललन कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर वॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने तथा राजगीर में बन रही फिल्म सिटी का नामकरण उनके नाम से करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया गया।
ललन कुमार के नेतृत्व में कलाकारों का एक शिष्टमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि, मानसिक स्थिति को शिथिल करते हुए बर्बरतापूर्वक एक सोची-समझी एवं योजनाबद्ध तरीके से की गई घिनौनी हत्या है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच सीबीआई से होनी चाहिए, जिससे भविष्य में हमारे समाज के होनहार बच्चे एवं बच्चियों को आने वाले समय में ऐसी दुखद पीड़ा से रूबरू ना होना पड़े। ज्ञापन में बॉलीवुड में भेदभाव समाप्त कराने की पहल करने का भी आग्रह किया गया।
ज्ञापन में सुशांत को पद्मश्री सम्मान देने की अनुशंसा करने के लिए भी आग्रह किया गया है।
इस प्रतिनिधिमंडल में ईशा यादव, राजेश कुमार उर्फ सोनू, दुर्गा प्रसाद और साकिर अली शामिल थे।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Bihar News: Delegation met Governor, demand for CBI to investigate Sushant death