- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Coronavirus COVID 19 Case 2762 New Patients Found And 1164 Returned Healthy, Recovery Rate 63%
पटना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना संदिग्ध का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।
- बिहार में अब तक 36637 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
- 24 घंटे में रिकॉर्ड 35619 सैंपल की जांच हुई, अब तक 6.12 लाख टेस्टिंग
बिहार में रविवार को 2762 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अररिया में 29, अरवल में 14, औरंगाबाद में 53, बांका में 29, बेगूसराय में 69, भागलपुर में 170, भोजपुर में 50, बक्सर में 66, दरभंगा में 67, पूर्वी चंपारण में 83, गया में 91, गोपालगंज में 75, जमुई में 29, जहानाबाद में 44,कैमूर में 37, कटिहार में 90,खगड़िया में 74, किशनगंज में 11, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 81, मुंगेर में 46, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 119, नवादा में 36, पटना में 460, पूर्णिया में 80, रोहतास में 117, सहरसा में 94, समस्तीपुर में 83, सारण में 72, शेखपुरा में 36, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 62, सीवान में 59, सुपौल में 51, वैशाली में 131 और पश्चिमी चंपारण में 45 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 1164 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक कुल 36637 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कुल संक्रमितों का 63.97 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट लगातार गिर रह है। दो दिनों में रिकवरी रेट तीन फीसदी गिर गया है। राज्य का रिकवरी रेट 28 जून को 78.5 फीसदी था। इसके बाद धीरे-धीरे इसमें गिरावट आने लगी।
0