IIT JAM 2021 Indian Institute of Science, (IISc) Bangalore released the schedule of entrance exam, application process for exam to be held on February 14 will start from 10 september | IISc बेंगलुरु ने जारी किया एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल, 14 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए 10 सितंबर से होगा एप्लीकेशन प्रोसेस

  • Hindi News
  • Career
  • IIT JAM 2021 Indian Institute Of Science, (IISc) Bangalore Released The Schedule Of Entrance Exam, Application Process For Exam To Be Held On February 14 Will Start From 10 September

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • दो पालियो में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा
  • हर साल 6 विषयों में होती है परीक्षा, इस बार अर्थशास्त्र का भी होगा एग्जाम

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, (IISc) बेंगलुरु ने IIT JAM 2021 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक एप्लीकेशन प्रोसेस 10 सितंबर शुरू होकर 15 अक्टूबर 2020 तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। IIT JAM 2021 की प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को दो पालियो में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जानी है।

ऑल इंडिया लेवल पर होती है परीक्षा

ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली आईआईटी जैम की परीक्षा आईआईटी और इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा मिल के करवाई जाती है। वहीं, इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री और बैचलर के बाद वाले प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन दिया जाता है।

नया विषय शामिल

हर साल IIT JAM 2021 में कुल 6 विषयों में परीक्षा होती है। लेकिन इस बार इसमें एक और विषय जोड़ा गया है। इस बार अर्थशास्त्र की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अभी तक गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान और गणितीय सांख्यिकी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जरूरी तारीखें

आवेदन की तारीख 10 सितंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख एनए
परीक्षा की तारीख 14 फरवरी 2021
रिजल्ट की तारीख 20 मार्च 2021

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Warren Buffett's net profit jumps 87%, but coronavirus slows business in Q2

Sat Aug 8 , 2020
Buffett has long said Berkshire’s operating earnings offer a better view of quarterly performance because they exclude investments and derivatives, which can vary widely. Warren Buffett’s company reported an 87% jump in its second-quarter profit as the value of its investment portfolio increased with the stock market, but it took […]

You May Like