सेक्स रैकेट पकड़ने गई पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर लौटी

फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सेक्स रैकेट पकड़ने गई पुलिस एक साल पुराना इतिहास दोहरा कर लौट आई। बीते एक वर्ष पूर्व जिस घर में दबिश देंने गयी पुलिस खाली हाथ लौटी थी उसी घर में पुन: एक वर्ष बाद पुलिस नें दबिश दी। लेकिन पुलिस के आने से पूर्व ही कुछ संदिग्ध महिलायें मौके से खिसक गयी| पुलिस दो युवकों को उठा लायी उन्ही से पूंछतांछ की जा रही है| खास बात यह है कि पुलिस आ रही है इसकी भनक सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह को कहा से लगती है। यह बात महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना डायल 100 को गत वर्ष दी गयी थी| जिस पर तत्कालीन घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती नें फोर्स के साथ संदिग्ध मकान में दबिश दी| लेकिन पुलिस आने से पूर्व ही एक युवती और दो युवक छत से कूदकर फरार हो गये । पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तो मोहल्ले वालों में कोतवाली में गदर भी किया। जिसके बाद पुलिस नें उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया और उन्हें चलता किया| 

लेकिन कार्यवाही नही हुई| लगभग एक वर्ष बाद पुलिस को आज फिर सूचना मिली की उसी मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है| जिस पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी नें फिर फोर्स के साथ दबिश दी| लेकिन उन्हें मौके पर दो युवक मिले| जिन्होंने खुद को मकान मालिक का रिश्तेदार बताया| पुलिस उन्हें उठा लायी उनसे पूछताछ कर रही है| लेकिन फिर चर्चा का बाजार गर्म हुआ कि तीन महिलायें पुलिस के आने से पूर्व घर से निकल कर खिसक गयी| 

यहां सवाल यह है कि पुलिस के आने से पूर्व उन्हें सूचना किसने दी| पुलिस को इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है| घुमना चौकी इंचार्ज शिव शंकर तिवारी नें बताया कि सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर दबिश दी गयी थी| लेकिन कोई महिला नही मिली| दो युवक हिरासत में लिए गये है। उनसे पूंछतांछ की जा रही है| वह अपने को मकान मालकिन का रिश्तेदार बता रहे है| महिलाओं के पहले खिसक जाने की जानकारी उन्हें नही है| 

यह खबर भी पढ़े: ‘खईके पान बनारस वाला’ पर क्यूट बेबी का डांस देख हैरान हुए अमिताभ, शेयर किया VIDEO

यह खबर भी पढ़े: आज भी मौजूद है यह अमूल्य पत्थर, जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lanka Premier League LPL 2020 Schedule before IPL 13 News Updates Liam Plunkett Tim Southee Mohammad Hafeez Latest Updates | टीमों को मिले कोलंबो सुपर किंग्स, जाफना सनराइजर्स जैसे नाम, यूजर्स बोले- नया नाम नहीं रख सकते थे, ये आईपीएल की बी टीमें लग रही हैं

Sun Aug 9 , 2020
Hindi News Sports Cricket Lanka Premier League LPL 2020 Schedule Before IPL 13 News Updates Liam Plunkett Tim Southee Mohammad Hafeez Latest Updates 27 मिनट पहले कॉपी लिंक कोरोना के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) बगैर दर्शकों के खेली जाएगी। सभी मुकाबले 4 ही स्टेडियम में कराए जाएंगे। -फाइल फोटो […]