England Vs Pakistan 2nd Test 2nd Day Live | ENG Vs PAK Southampton 2nd Test Live Cricket Score Updates | खराब रोशनी के कारण खेल रुका; पाकिस्तान का स्कोर 223/9, रिजवान ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 2nd Test 2nd Day Live | ENG Vs PAK Southampton 2nd Test Live Cricket Score Updates

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (बाएं) ने बाबर आजम (47), असद शफीक (5) और मो. अब्बास (2) को पवेलियन भेजा।

  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, आबिद अली (60) ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया
  • मौजूदा 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे, पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ। खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह क्रीज पर हैं। रिजवान ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है।

बाबर आजम 47 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। पाकिस्तान के लिए आबिद अली ने 60 रन की पारी खेली। वे करियर का पहला अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। सैम करन की बॉल पर रोरी बर्न्स ने उनका कैच लिया। शान मसूद 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए। एंडरसन ने ही कप्तान अजहर अली को 20 रन पर रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया।

11 साल बाद टीम में लौटे फवाद शून्य पर आउट

मैच के लिए पाकिस्तान टीम में एक बदलाव किया गया है। शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिला। फवाद 11 साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं। इस मैच की पहली पारी में वे बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस वोक्स ने फवाद को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, इंग्लैंड टीम में दो बदलाव किए गए हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जगह जैक क्राउली और सैम करन को मौका मिला है। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

क्राउली ने 6 मैच में 261 रन बनाए

स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य और सेकंड इनिंग में 9 रन बनाए थे। साथ ही 2 विकेट भी लिए थे। वहीं, उनकी जगह टीम में शामिल किए गए टॉप ऑर्डर बेट्समैन जैक क्राउली ने अब तक 6 टेस्ट में 261 रन बनाए हैं। क्राउली को पिछले महीने हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खिलाया था। उनकी जगह बतौर बल्लेबाज स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया था।

फवाद को 88 टेस्ट के बाद मौका, यह रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले दूसरे पाकिस्तानी

क्रिकेटर कब से कब तक कितने टेस्ट का अंतर
यूनिस अहमद 1969 से 1987 104
फवाद आलम 2009 से 2020 88
शाहीद नजीर 1999 से 2006 65
मंजूर इलाही 1987 से 1995 54

इंग्लैंड के पास 10 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में हारते-हारते जीतने वाली इंग्लैंड के पास अब सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम यदि दूसरा मैच भी जीतती है, तो वह 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

10 साल में दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारी

इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8 द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर

इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो उसे एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 2-1 से सीरीज जीतता है तो उसे दो पायदान का फायदा होगा और 220 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 266 अंक के साथ तीसरे नंबर पर कायम रहेगी। भारत 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 13 8 4 1 266
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 6 2 3 1 140

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका

द्विपक्षीय सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

दोनों टीमें

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शाहिन शाह अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह।इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

This advertisement for 5285 posts in Indian Railways is fake, the Ministry of Railways itself called it fake | भारतीय रेलवे ने नहीं निकाली 5285 पदों पर वैकेंसी, वायरल हो रहा नौकरी का यह विज्ञापन फर्जी है

Fri Aug 14 , 2020
Hindi News No fake news This Advertisement For 5285 Posts In Indian Railways Is Fake, The Ministry Of Railways Itself Called It Fake 3 घंटे पहले कॉपी लिंक क्या वायरल : सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे में नौकरी के विज्ञापन से जुड़ी अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। इसमें […]

You May Like