- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Coronavirus COVID 19 2187 Patients Were Found And 3891 People Recovered In Last 24 Hours; More Than 67 Thousand Samples Tested
पटना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना संदिग्ध का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी।
- बिहार में अब तक 104093 संक्रमित मिले, 72566 लोग ठीक हो चुके
- राज्य का रिकवरी रेट 69.17%, 27 जुलाई के बाद यह सबसे उच्च दर
बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। पिछले 24 घंटे में 67212 सैंपल की जांच हुई जिसमें 2187 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104093 हो गई है। हालांकि, इस बीच रिकॉर्ड 3891 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 72566 हो गई और रिकवरी दर भी बढ़कर 69.17% हो गया है। इस दौरान 22 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।
रविवार को पटना में 255,औरंगाबाद में 113, भागलपुर में 177, मधुबनी में 127, अररिया में 19, अरवल में 21, बांका में 19, बेगूसराय में 54, भोजपुर में 52, बक्सर में 46, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 96, गया में 15, गोपालगंज में 71, जमुई में 28, जहानाबाद में 28, कैमूर में 6,कटिहार में 13, खगड़िया में 30, किशनगंज में 13, लखीसराय में 36, मधेपुरा में 35, मुंगेर में 50, मुजफ्फरपुर में 97, नालंदा में 90, नवादा में 18, पूर्णिया में 82, रोहतास में 35, सहरसा में 97, समस्तीपुर में 37, सारण में 74, शेखपुरा में 33, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 78, सीवान में 28, सुपौल में 34, वैशाली में 57 और पश्चिमी चंपारण में 81 नए संक्रमित मिले।
0