- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Suresh Raina Communicated His Retirement Decision To The BCCI A Day After He Made It Public, The Board Said On Monday
39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा करने के एक घंटे बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। -फाइल
- बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- सुरेश रैना लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी थे
- रैना ने 13 साल के करियर में भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 खेले
सुरेश रैना ने सार्वजनिक तौर पर रिटायरमेंट की जानकारी देने के 24 घंटे बाद बीसीसीआई को संन्यास की आधिकारिक जानकारी दी। बोर्ड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। रैना ने शनिवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की घोषणा के एक घंटे बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था।
आम तौर पर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई को इसकी जानकारी देते हैं। लेकिन रैना ने ऐसा बाद में किया।
रैना ने 226 वनडे और 18 टेस्ट खेले
बोर्ड ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि रविवार को बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सुरेश रैना ने आधिकारिक रूप से बीसीसीआई को अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी। एक वर्ल्ड क्लास फील्डर और उपयोगी गेंदबाज रैना ने 13 साल के करियर में भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले।
रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
रैना बहुत कम समय के लिए टीम के कप्तान भी रहे थे। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में 3-2 से वनडे सीरीज जीती थी। इसके अलावा बांग्लादेश और जिम्बाब्वे में भी वनडे और टी-20 सीरीज जीती थी। टेस्ट डेब्यू में शतक मारने वाले रैना तीनों फॉर्मेट ( टी-20, टेस्ट और वनडे) में भी शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं और उन्होंने तीनों शतक देश के बाहर बनाए थे।
सुरेश रैना लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के बेहतर खिलाड़ी: गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि सुरेश रैना लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रहे। लोअऱ ऑर्डर में बल्लेबाजी बल्लेबाज करते हुए मैच जिताने वाली पारी खेलने के लिए तकनीक और प्रतिभा की जरूरत होती है।
उन्होंने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर वनडे में भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी। मैं उनको और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।
0