न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 18 Aug 2020 12:55 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
बिहार सरकार ने सोमवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके अंतर्गत पुलिस महकमे के 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जारी सूची के अनुसार इसमें एडीजी से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
अब तक बिहार सैन्य पुलिस के अपर महानिदेशक रहे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी को इसी विभाग का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी आर मलार विझी को अपर पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया है। इनकी पोस्टिंग पटना में होगी।
वहीं एमआर नायक को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे बिहार बनाया गया है। इनकी तैनाती पटना में रहेगी।
वहीं 9 जिले के एसपी बदले गए
बताया जाता है कि सारण, वैशाली, जहानाबाद, जमुई, भोजपुर, अररिया, औरंगाबाद, खगड़िया, बगहा के एसपी बदले गए हैं।
1.खगडिय़ा की एसपी मीनू कुमारी अब जहानाबाद की नई एसपी बनाईं गईं हैं।
2.अररिया की एसपी धूरत सायली सावलाराम सारण की नई एसपी बनाईं गईं हैं।
3.औरंगाबाद के एसपी दीपक बर्णवाल को एसपी विशेष शाखा बनाया गया है।
4.एसपी विशेष शाखा सुधीर कुमार पोरिका को औरंगाबाद का नया एसपी बनाया गया है।
5.बीएमपी-3 कमांडेंट प्रमोद कुमार मंडल को जमुई का नया एसपी बनाया है।
6.सारण के एसपी हरकिशोर राय को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है।
7.भोजपुर के एसपी सुशील कुमार को बीएमपी-3 का कमांडेंट बनाया गया है।
8.हृदय कांत को एसडीपीओ सासाराम को अररिया का एसपी बनाया गया है।
9.मुजफ्फरपुर के एएसपी अमितेश कुमार को खगडिय़ा का नया एसपी बनाया गया है।
बिहार सरकार ने सोमवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके अंतर्गत पुलिस महकमे के 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जारी सूची के अनुसार इसमें एडीजी से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
अब तक बिहार सैन्य पुलिस के अपर महानिदेशक रहे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी को इसी विभाग का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी आर मलार विझी को अपर पुलिस महानिदेशक(प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया है। इनकी पोस्टिंग पटना में होगी।
वहीं एमआर नायक को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे बिहार बनाया गया है। इनकी तैनाती पटना में रहेगी।
वहीं 9 जिले के एसपी बदले गए
बताया जाता है कि सारण, वैशाली, जहानाबाद, जमुई, भोजपुर, अररिया, औरंगाबाद, खगड़िया, बगहा के एसपी बदले गए हैं।
1.खगडिय़ा की एसपी मीनू कुमारी अब जहानाबाद की नई एसपी बनाईं गईं हैं।
2.अररिया की एसपी धूरत सायली सावलाराम सारण की नई एसपी बनाईं गईं हैं।
3.औरंगाबाद के एसपी दीपक बर्णवाल को एसपी विशेष शाखा बनाया गया है।
4.एसपी विशेष शाखा सुधीर कुमार पोरिका को औरंगाबाद का नया एसपी बनाया गया है।
5.बीएमपी-3 कमांडेंट प्रमोद कुमार मंडल को जमुई का नया एसपी बनाया है।
6.सारण के एसपी हरकिशोर राय को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है।
7.भोजपुर के एसपी सुशील कुमार को बीएमपी-3 का कमांडेंट बनाया गया है।
8.हृदय कांत को एसडीपीओ सासाराम को अररिया का एसपी बनाया गया है।
9.मुजफ्फरपुर के एएसपी अमितेश कुमार को खगडिय़ा का नया एसपी बनाया गया है।
Source link
Tue Aug 18 , 2020
With the success and popularity of Baahubali 1 and 2, Telugu actor Prabhas has become a pan-India star and is one of the most sought after actors. The actor is now gearing up for his next Hindi film directed by Om Raut. Filmmaker Om Raut who made the super hit […]