Bihar Assembly Election 2020: Jitan Ram Manjhi Party Ham Broke Alliance With Mahagathbandhan – बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को झटका, जीतन राम मांझी की पार्टी हुई अलग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Thu, 20 Aug 2020 03:37 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
– फोटो : social media

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उलटफेर का सिलसिला जारी है। जेडीयू के बाद अब राज्य में महागठबंधन को झटका लगा है। महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने खुद को अलग कर लिया है। 

जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे। माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी की घर वापसी हो सकती है और एक बार फिर वह जेडीयू के साथ जा सकते हैं।

 

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी की घर वापसी को लेकर जेडीयू की तरफ से पिछले कई महीनों से कवायद चल रही है। जेडीयू चाहती है कि मांझी की पार्टी ‘हम’ का पूरी तरह से जेडीयू में विलय हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने की सूरत में मांझी की पार्टी के साथ कुछ सीटों पर समझौते का फॉर्मूला तय किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को हुई ‘हम’ की कोर कमेटी बैठक में महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया गया है। हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि जीतन राम मांझी की पार्टी जेडीयू से हाथ मिलाएगी या नहीं।

लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय समेत आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू में शामिल
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को एक और बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के तीन विधायक गुरुवार को जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू में शामिल हो गए हैं। इनमें लालू यादव के समधी चंद्रिका राय का नाम भी शामिल है। 

चंद्रिका के अलावा जदयू में शामिल होने वाले बाकी दो विधायक जयवर्धन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे फराज फातमी हैं। हालांकि, फराज फातमी को आरजेडी पहले ही महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी के साथ पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। ये दोनों भी जेडीयू का दामन थाम चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार, जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार दोपहर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तीनों को पार्टी में शामिल कराया।जेडीयू इन तीन विधायकों के पार्टी में आने से खासी उत्साहित है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Disha Patani roped in as the brand ambassador for Make In India skincare and wellness brand : Bollywood News

Thu Aug 20 , 2020
Disha Patani is known to be popular amongst the brand circuit. In a new development, the actress is announced to be the face for a Make In India skincare and wellness brand, as its brand ambassador for their entire range of hair care products.   Disha will be the face […]

You May Like