Uproar over maternal death in nursing home at Harisabha Chowk, sabotage | हरिसभा चौक पर नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर जमकर हंगामा, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार

हरिसभा चौक स्थित क्लिनिक में प्रसूता की मौत के बाद शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा क्लिनिक में तोड़फोड़ की और राेड जाम कर दिया। प्रसूता श्वेता तिवारी (22 वर्ष) सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की निवासी राजीव कुमार उर्फ इंडियन की पत्नी थी।

लाेगाें का आक्रोश देख वहां के स्टाफ और डॉक्टर किसी तरह बच कर भाग निकले। परिजन शव को क्लिनिक के बाहर एम्बुलेंस में रख कर हंगामा करने लगे। मिठनपुरा थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों ने आपस में समझौता कर जाम समाप्त कर दिया।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल कर्मी जिंदा बता एंबुलेंस से ले गए थे एसकेएमसीएच

राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी श्वेता को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद बच्चा उल्टा हाेने की बात कह कर ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपए जमा कराया गया। ऑपरेशन से श्वेता ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी।

बेहतर इलाज नहीं हाेने से शनिवार सुबह श्वेता की मौत हो गई। अस्पतालकर्मी उसे जिंदा बता एंबुलेंस से एसकेएमसीएच ले गए। वहां उसे उतार एंबुलेंस लेकर चालक चला गया। तब परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली। डॉक्टर उसका पुर्जा भी देने से इनकार कर रहे थे। इससे आक्रोशित परिजन शव के साथ अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tony Stark's MCU Iron Man Suits, Ranked

Sun Aug 23 , 2020
3. Mark L (Avengers: Infinity War) I, on the other hand, favor the one with nanotechnology over either of those. Not only does this Iron Man armor, introduced in Avengers: Infinity War, blow Tony Stark’s “Suitcase Suit” out of the water in portability (conveniently housed in a detachable unit he […]

You May Like