सोनिया गांधी और राहुल गांधी
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस के कुल 23 नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के लिए कहा है।
खुर्शीद नहीं चाहते चुनाव, आम सहमति पर जोर
इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि पार्टी को चुनाव कराने की बजाय आम सहमति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूर्ण समर्थन है।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह अध्यक्ष बनते हैं या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता, यहां तक कि विपक्ष भी इससे इनकार नहीं कर सकता। मैं अपने पास एक नेता होने से काफी खुश हूं, मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि हमारे पास अध्यक्ष है या नहीं।’
छत्तीसगढ़ के सीएम ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए कहा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राहुल गांधी को पत्र लिखा। उन्होंने राहुल से पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालने की अपील की। बघेल ने मौजूदा समस्याओं पर बात करते हुए राहुल से कहा, ‘आपसे विनम्र अनुरोध है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं तथा कांग्रेस का नेतृत्व पुनः संभालें।
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel writes to Congress leader Rahul Gandhi requesting him to take charge as the president of Congress party. pic.twitter.com/EJ8FLee5kf
— ANI (@ANI) August 23, 2020
अश्वनी कुमार का 23 नेताओं पर सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्वनी कुमार ने 23 नेताओं की इरादों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘पत्र की समयबद्धता और प्रेरणा संदेहास्पद है। हालांकि इसमें हस्ताक्षर करने वालों में कुछ नेता भी शामिल हैं, फिर भी कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने पार्टी को बार-बार नुकसान पहुंचाया है।
अश्वनी कुमार ने कहा, ‘आवश्यक मुद्दों को सोनिया गांधी के नेतृत्व में संबोधित किया जा सकता है जिन्होंने कठिन समय में पार्टी को एक साथ रखा है। केवल एक साल पहले, पार्टी के लोगों ने उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहा था, लेकिन अब उनके एकजुट नेतृत्व पर सवाल उठाना गलत है।
Issues required to be addressed can be addressed under Sonia Gandhi’s leadership who has held the party together through difficult times. Only a year ago, party men literally begged her to lead the party. It’s wrong to question her unifying leadership now: Ashwani Kumar, Congress https://t.co/z4N3SzKkRg
— ANI (@ANI) August 23, 2020
पंजाब सीएम का गांधी परिवार को समर्थन
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व के लिए गांधी परिवार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब तक सोनिया गांधी चाहे तब तक उन्हें ही कांग्रेस का अध्यक्ष रहना चाहिए। उनके बाद राहुल गांधी को पदभार संभाला चाहिए, क्योंकि वह पूरी तरह से इसके लिए सक्षम हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा गांधी परिवार के नेतृत्व को दी जा रही चुनौती का भी विरोध किया।
CM opposed bid by few Congress leaders to challenge Gandhi family leadership of party, saying this was not the time to raise such issue, given need for strong opposition against BJP-led NDA that was out to destroy country’s Constitutional ethos & democratic principles: Punjab CMO pic.twitter.com/RoRC8nIN4v
— ANI (@ANI) August 23, 2020
राहुल गांधी बनें कांग्रेस अध्यक्ष: असम कांग्रेस
असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपु बोरा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक के पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस में, मैंने स्पष्ट रूप से सोनिया गांधी से राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व देने की अपील की क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल राहुल गांधी से डरते हैं।
In an earlier video conference meeting with Congress president Sonia Gandhi & Rajya Sabha MPs, I categorically appealed to Sonia Gandhi to give the leadership of Congress party to Rahul Gandhi as Narendra Modi is scared of Rahul Gandhi only: Assam Congress President Ripun Bora pic.twitter.com/wneTs95gv8
— ANI (@ANI) August 23, 2020