Khelo India Excellence High Performance Center KISCE Preparation for 2024 and 2028 Olympic Indian Athletes News Updates | हाई परफॉर्मेंस मैनेजर और स्पोर्ट्स एक्सपर्ट के साथ 8 राज्यों में बनाए जाएंगे एक्सीलेंस सेंटर, यहां तैयार होंगे वर्ल्ड चैम्पियन

  • खेल मंत्रालय 2021, 2024 और 2028 ओलिंपिक खेलों के लिए इन सभी सेंटर की मदद करेगा
  • यह राज्य कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड हैं

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 08:19 AM IST

खेल मंत्रालय ने 2021, 2024 और 2028 ओलिंपिक की तैयारी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले लेग में मंत्रालय ने 8 राज्यों में खेलो इंडिया के तहत स्टेट खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) तैयार करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत राज्यों के सबसे बेहतर सेंटर की पहचान कर उसको अपग्रेड किया जाएगा। केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि केआईएससीई का लक्ष्य ओलिंपिक के लिए देशभर से चैम्पियन तैयार करना है।

पहले लेग के 8 राज्यों में कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड शामिल है। इन खेल सेंटरों के सेलेक्शन की प्रोसेस पिछले साल के अक्टूबर से शुरू हो गई थी।

15 राज्यों ने केआईएससीई के लिए प्रस्ताव भेजे थे
केआईएससीई के लिए 15 राज्यों ने खेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे थे। इनमें से 8 राज्यों के सेंटर को सुविधाओं और मौजूद ट्रेनिंग एक्यूपमेंट के आधार पर चयन किया गया।

हाई परफॉर्मेंस  मैनेजर और स्पोर्ट्स एक्सपर्ट होंगे
जिन सेंटर को केआईएससीई में अपग्रेड किया जा रहा है, वहां केंद्र सरकार हाई परफॉरर्मेंस मैनेजर, स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट और कोच की नियुक्ति करेगी। इन सभी सेंटर पर ट्रेनिंग के लिए मॉडर्न एक्यूपमेंट और जरूरी फैसिलिटीज उपलब्ध कराई जाएंगी।

पहले लेग में इन 8 राज्यों के सेंटर अपग्रेड होंगे

  • अरुणाचल प्रदेश: संगी लाहेन खेल अकादमी, ईटानगर
  • कर्नाटक: जयप्रकाश नारायण नेशलन यूथ सेंटर, बेंगलुरु 
  • केरल: जीवी राजा सीनियर सेकेंडरी स्पोर्ट्स स्कूल, तिरुवनंतपुरम
  • मणिपुर: खुमान दीपक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंफाल
  • मिजोरम: राजीव गांधी स्टेडियम, आइजोल
  • नागालैंड: स्टेट स्पोर्ट्स अकादमी, आईजी स्टेडियम, कोहिमा
  • उड़ीसा: कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर
  • तेलंगाना: रीजनल स्पोर्ट्स स्कूल, हकीमपेट

राज्यों के अनुरोध पर तीन ओलिंपिक खेलों किया गया है शामिल
खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वन स्टेट वन गेम्स के तहत सिर्फ एक खेल को बढ़ावा देने का फैसला किया गया था। राज्यों को खेल अलॉट भी कर दिए गए थे, लेकिन कई राज्यों ने कहा था कि उनके राज्य में एक से ज्यादा खेलों को पसंद किया जाता है। इस कारण खेलो इंडिया स्कीम के तहत राज्य सरकार के बेस्ट सेंटर को अपग्रेड कर केआईएससीई में बदला जा रहा है। ताकि दूसरे खेलों को भी बढ़ावा मिल सके।

केआईएससीई का मैनेजमेंट राज्य सरकार ही करेगी
केआईएससीई का मैनजमेंट राज्य सरकार ही करेगी। साथ ही केंद्र सरकार जिन ओलिंपिक खेलों को सपोर्ट कर रही है, उन खेलों के टैलेंट को तलाशने की जिम्मेदारी भी राज्य की ही होगी। जबकि कोच, सपोर्ट स्टाफ और खेल एक्यूपमेंट और बुनियादी सुविधाएं खेलो इंडिया स्कीम के तहत दी जाएंगी। वहीं खिलाड़ियों के परफॉरर्मेंस, सुविधाओं और ट्रेनिंग पर नजर रखने के लिए स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) एक स्पेशल टीम तैनात करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Sarkari Naukri | UPSC NDA-NA (2) Recruitment 2020: 413 Vacancies For NDA-NA (2), Union Public Service Commission notification for details like eligibility, how to apply | NDA- NA परीक्षा (II) 2020 के लिए जारी नोटिफिकेशन, 413 पदों के लिए 16 जून से शुरू आवेदन

Wed Jun 17 , 2020
देशभर में एक साथ 5 सितंबर 2020 को आयोजित होगी परीक्षा एप्लिकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर करें आवेदन दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 04:45 PM IST नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और  नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (II) 2020 के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मंगलवार 16 जून को नोटिफिकेशन जारी […]

You May Like