न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 25 Aug 2020 08:09 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
बिहार इस वक्त दोतरफा समस्या से घिरा हुआ है, यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही तेज बारिश और आकाशीय बिजली का कहर भी जारी है। राज्य में कोरोना से जहां अब तक 600 से अधिक मौत हो गई है, वहीं बिजली गिरने से भी 300 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके बावजूद यहां राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि मौसम विभाग ने यहां के लिए एक बार फिर से चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने 25 और 26 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ राज्य के सभी 38 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। हालांकि बिहार से ज्यादा खतरे की आशंका झारखंड के लिए जताई गई है। अगर मौसम विभाग की मानें तो आज और कल इन दोनों राज्यों में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरुरत है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) मौसम में गड़बड़ी के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल करता है, ‘वॉच और अलर्ट’। दोनों तरीकों से खतरे की चेतावनी ही दी जाती है, लेकिन वॉच का मतलब आशंका से लगा सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने 25 और 26 अगस्त को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी 38 जिलों के लिए ‘वॉच’ कैटेगिरी की आशंका जताई है। वहीं झारखंड के लिए दोनों ही दिन खतरा बताया गया है।
बिहार के मधुबनी, कटिहार और गया, झारखंड के धनबाद और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लगे लाइटनिंग डिटेक्शन सेंटर से मिले संकेतों के आधार पर आईएमडी ने यह आशंका जाहिर की है। बता दें कि 25 जून को विभाग की ऐसी ही आशंका के दौरान बिहार के 24 जिलों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी।
बिहार इस वक्त दोतरफा समस्या से घिरा हुआ है, यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही तेज बारिश और आकाशीय बिजली का कहर भी जारी है। राज्य में कोरोना से जहां अब तक 600 से अधिक मौत हो गई है, वहीं बिजली गिरने से भी 300 से अधिक लोगों की जान गई है। इसके बावजूद यहां राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि मौसम विभाग ने यहां के लिए एक बार फिर से चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने 25 और 26 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ राज्य के सभी 38 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। हालांकि बिहार से ज्यादा खतरे की आशंका झारखंड के लिए जताई गई है। अगर मौसम विभाग की मानें तो आज और कल इन दोनों राज्यों में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरुरत है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) मौसम में गड़बड़ी के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल करता है, ‘वॉच और अलर्ट’। दोनों तरीकों से खतरे की चेतावनी ही दी जाती है, लेकिन वॉच का मतलब आशंका से लगा सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने 25 और 26 अगस्त को राजधानी पटना समेत बिहार के सभी 38 जिलों के लिए ‘वॉच’ कैटेगिरी की आशंका जताई है। वहीं झारखंड के लिए दोनों ही दिन खतरा बताया गया है।
बिहार के मधुबनी, कटिहार और गया, झारखंड के धनबाद और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लगे लाइटनिंग डिटेक्शन सेंटर से मिले संकेतों के आधार पर आईएमडी ने यह आशंका जाहिर की है। बता दें कि 25 जून को विभाग की ऐसी ही आशंका के दौरान बिहार के 24 जिलों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी।
Source link
Wed Aug 26 , 2020
Black Adam Right now, Black Adam basically has two stars to lean on in its marketing campaign. But when one of them is The Rock, that gives the movie a very muscular leg up on the competition. We didn’t expect Black Adam to have any footage. The production remains in […]