France and Germany Football Team Club won Match in FIFA World Cup and UEFA Champions League History News and Updates | 20 साल में जर्मनी और फ्रांस ने 6 में से 3 वर्ल्ड कप जीते, इस बार चैम्पियंस लीग में भी इन 2 देशों की 4 टीमें सेमीफाइनल खेलीं

  • Hindi News
  • Sports
  • France And Germany Football Team Club Won Match In FIFA World Cup And UEFA Champions League History News And Updates

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था, जबकि जर्मनी 2014 में वर्ल्ड चैम्पियन बना
  • चैम्पियंस लीग के इस सीजन में फ्रांस के 2 क्लब लियोन और पीएसजी सेमीफाइनल खेले थे
  • जर्मनी के बायर्न म्यूनिख और आरबी लिपजिग ने भी चैम्पियंस लीग के इस सीजन में आखिरी चार में जगह बनाई थी

बीते दो दशक से फ्रांस और जर्मनी फुटबॉल की दुनिया पर राज कर रहे हैं। वर्ल्ड कप से लेकर क्लब फुटबॉल तक इन दो देशों की टीमें अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं। पिछले 20 साल में हुए 6 वर्ल्ड कप में से 3 यानी आधे फ्रांस और जर्मनी ने ही जीते हैं। वहीं, यूईएफए चैम्पियंस लीग के इस सीजन में भी इन्हीं दो देशों की 4 टीमों ने सेमीफाइनल खेला।

इसमें जर्मनी के दो क्लब बायर्न म्यूनिख, आरबी लिपजिग और फ्रांस के पीएसजी और लियोन शामिल थे। इस बार फाइनल में बायर्न ने पीएसजी को 1-0 से हराकर छठी बार खिताब भी जीता।

वर्ल्ड फुटबॉल में इन दो देशों की तूती बोलती है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 2018 में हुआ पिछला फुटबॉल वर्ल्ड कप फ्रांस ने ही जीता। रूस में हुए इस वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया था। इससे पहले, 1998 में भी ब्राजील को 3-0 से शिकस्त देकर फ्रांस वर्ल्ड चैम्पियन बना था। जर्मनी ने 2014 में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। बाकी तीन मौकों पर ब्राजील (2002), इटली (2006) और स्पेन (2010) वर्ल्ड चैम्पियन बने थे।

लिपजिग टीम 11 साल पहले ही बनी
इस बार जर्मन क्लब लिपजिग पहली बार और फ्रेंच क्लब लियोन दूसरी बार चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा था। लिपजिग टीम 11 साल पहले ही बनी है। वह लीग के इतिहास में अंतिम चार में पहुंचने वाली 75वीं टीम थी। इनके अलावा बायर्न म्यूनिख 12वीं बार, जबकि पीएसजी 1994-95 के बाद लीग के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी।

साल 2000 के बाद स्पेन के दो क्लब ने सबसे ज्यादा 10 चैम्पियंस लीग खिताब जीते

क्लब देश खिताब जीते कब
रियाल मैड्रिड स्पेन 6 2018, 2017, 2016, 2014, 2002, 2000
बार्सिलोना स्पेन 4 2015, 2011, 2009, 2006
लिवरपूल इंग्लैंड 2 2019, 2005
बायर्न म्यूनिख जर्मनी 3 2020, 2013, 2001
एसी मिलान इटली 2 2007, 2003
इंटर मिलान इटली 1 2010
चेल्सी इंग्लैंड 1 2012
मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लैंड 1 2008
पोर्तो पुर्तगाल 1 2004

लियोन और लिपजिग ने चौंकाया
चैम्पियंस लीग के इस सीजन में आरबी लिपजिग और लियोन जैसी अंडरडॉग टीमों ने सबको चौंकाया। खासतौर पर 11 साल पहले बना जर्मन क्लब लिपजिग पहली बार चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा। उसने क्वार्टर फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड जैसे बड़े क्लब को हराया। एटलेटिको 2014 और 2016 में चैम्पियंस लीग का रनर अप रह चुका है।

6 साल में पहली बार इंग्लिश टीम फाइनल नहीं खेल रही
6 साल में यह पहला मौका था, जब चैम्पियंस और यूरोपा लीग के फाइनल में इंग्लैंड का कोई क्लब नहीं पहुंचा। पिछले सीजन में दोनों लीग के खिताबी मुकाबले चार इंग्लिश क्लब के बीच ही हुए थे। तब चैम्पियंस लीग के फाइनल में लिवरपूल ने टॉटनहैम को हराया था। वहीं, यूरोपा लीग में चेल्सी ने आर्सेनल को मात दी थी। यह चारों क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग के हैं।

पहली बार सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-3 क्लब फाइनल नहीं खेले
चैम्पियंस लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-3 क्लब फाइनल नहीं खेले। इसमें रियाल मैड्रिड (13), एसी मिलान (7) और लिवरपूल (6) शामिल हैं। यह तीनों क्लब इस सीजन में क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंचे थे। पांच खिताब जीतने वाला जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ही सिर्फ इस सीजन में फाइनल खेला और चैम्पियन भी बना। 65 साल बाद इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए, प्रीमियर लीग और स्पेनिश फुटबॉल ला लिगा का एक भी क्लब आखिरी चार में नहीं पहुंचा था।

मेसी-रोनाल्डो 15 साल में पहली बार सेमीफाइनल नहीं खेले
चैम्पियंस लीग में 15 साल बाद ऐसा हुआ, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेले। मेसी का क्लब बार्सिलोना क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गया था। उसे बायर्न म्यूनिख ने 8-2 से हराया। लीग के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने नॉकआउट स्टेज में 8 गोल किए।

रोनाल्डो की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर

वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्लब युवेंटस प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया। 8 अगस्त को लियोन के खिलाफ हुआ लेग-2 का मैच, तो युवेंटस रोनाल्डो के दो गोल की बदौलत जीत गया, लेकिन ज्यादा अवे गोल (विपक्षी के खिलाफ उसके घर) में करने के कारण लियोन क्वार्टर फाइनल में पहुंचा।

फ्रेंच क्लब लियोन 2010 के बाद पहली बार अंतिम-8 में पहुंचा था। रोनाल्डो पिछली बार 2009 में चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे थे। तब वे रियाल मैड्रिड की तरफ से अपना पहला सीजन खेल रहे थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CUCET 2020| Central University Common Entrance Test date released, examination will start from September 18 for admission in Central Universities of the country | सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी, देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए 18 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Career CUCET 2020| Central University Common Entrance Test Date Released, Examination Will Start From September 18 For Admission In Central Universities Of The Country एक घंटा पहले कॉपी लिंक देशभर के 14 केंद्रीय और 4 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के एडमिशन के लिए होती है परीक्षा परीक्षा का रिजल्ट […]

You May Like