डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची सीबीआई की एक और टीम
सुशांत की मौत मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की एक और टीम मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची है। यहीं पर सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ जारी है।
#SushantSinghRajputDeathCase: Another team of Central Bureau of Investigation (CBI) arrives at the DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. https://t.co/203CPunkjq pic.twitter.com/hvh01o4HWF
— ANI (@ANI) August 27, 2020
ड्रग्स मामले में जांच के लिए नारकोटिक्स की टीम रवाना
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स से जुड़े मामले में जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और वह दिल्ली से रवाना हुई है। इस मामले में जांच को तेज कर दिया गया है। एनसीबी ने बताया है कि एनसीबी टीम को मुंबई में ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क का विश्लेषण शुरू करने के लिए भी कहा गया है। इसमें बॉलीवुड नेटवर्क को देखने के लिए भी कहा गया है।
A team has been formed and has left from Delhi for investigation in the drugs-related matter in #SushantSinghRajputDeathCase. Investigation has been put into motion: Director General, Narcotics Control Bureau (NCB) to ANI pic.twitter.com/bLG796WiRY
— ANI (@ANI) August 27, 2020
सुशांत के पिता ने रिया को बताया कातिल
सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर दे रही थी, वह उसका कातिल है। जांच एजेंसी को उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करना चाहिए।
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी आज फिर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं।
Maharashtra: Siddharth Pithani (Sushant Singh Rajput’s friend) arrives at DRDO guest house in Mumbai, where CBI team investigating the actor’s death case, is staying. pic.twitter.com/0Y47KGlQsV
— ANI (@ANI) August 27, 2020
रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दिया जवाब
रिया चक्रवर्ती ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि यूरोप ट्रिप पर जाते समय सुशांत ने बताया कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता है और वह उसके लिए एक दवाई लेते हैं। रिया के मुताबिक, सुशांत ने उन्हें बताया था कि दवाई का नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उन्होंने वो दवाई ली। क्योंकि वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी। ऐसे में उस दवाई के लिए किसी मशवरे की जरूरत नहीं थी।
अब तक रिया एंड गैंग की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी: सुशांत की बहन
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा है कि अभी तक रिया एंड गैंग की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। जबकि ये साफ जाहिर है कि उन्होंने मेरे भाई को ड्रग दिया और उस पर काबू किया। साथ ही उसे आर्थिक तौर पर लूटा भी है।