America Tennis Player Bob Bryan And Mike Bryan Retirement Announcement Today Latest News Updates | अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने टेनिस से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की; उन्होंने 16 ग्रैंड स्लैम सहित 119 पेशेवर खिताब जीते

  • Hindi News
  • Sports
  • America Tennis Player Bob Bryan And Mike Bryan Retirement Announcement Today Latest News Updates

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रायन बद्रर्स ने कहा कि हमने टेनिस को 20 साल से ज्यादा समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

  • 42 साल के ब्रायन ब्रदर्स ने 1995 में यूएस ओपन से पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलना शुरू किया था
  • ब्रायन ब्रदर्स ने कहा- हमने टेनिस को 20 साल से ज्यादा समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं

अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने गुरुवार को टेनिस से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी। डबल्स में टेनिस इतिहास की बेहतरीन जोड़ियों में शामिल ब्रायन ब्रदर्स ने यूएस ओपन में 1995 में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला था। दोनों भाई 42 साल के हैं। कैलिफोर्निया में जन्मे ब्रायन ब्रदर पहले ही कह चुके थे कि 2020 एटीपी टूर उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

अमेरिकी ओपन ने पिछले हफ्ते भाग लेने वालों की जो सूची जारी की थी, उसमें ब्रायन ब्रदर्स का नाम नहीं था। इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन में पांच डबल्स खिताब जीते हैं।

ब्रायन ब्रदर्स ने 16 ग्रैंड स्लैम जीते हैं
लगभग 25 साल के करियर में ब्रायन ब्रदर्स ने टेनिस के लगभग सभी प्रमुख खिताबों पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने अपने करियर में कुल 119 पेशेवर खिताब जीते, जिसमें 16 ग्रैंड स्लैम, 39 एटीपी मास्टर्स 1000 और 4 एटीपी फाइनल खिताब हैं। इसके अलावा, दोनों ने 2012 के लंदन ओलिंपक में गोल्ड मेडल भी जीता था और वे दोनों 2007 में डेविस कप जीतने वाली अमरीकी टीम का भी हिस्सा थे।

ब्रायन ब्रदर्स ने कहा- उन्हें जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार
ब्रायन बद्रर्स ने कहा कि हमने टेनिस को 20 साल से ज्यादा समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं। हम खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि इतने लंबे समय तक डबल्स खेलने में सफल रहे। बॉब ब्रायन ने कहा, “हमें अपने पर गर्व है कि हमने खुद को खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर दिया था और हर दिन उसे और बेहतर करने की कोशिश की।” माइक ब्रायन ने कहा कि हमें लगता है कि यह खेल छोड़ने का सही समय है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CLAT examination being done on social media, the claim of being a postpone came true in the investigation, now the examination will be done on 7 September 28 | सोशल मीडिया पर किया जा रहा CLAT पोस्टपोन होने का दावा पड़ताल में सच निकला, अब 28 सितंबर को होगी परीक्षा

Fri Aug 28 , 2020
Hindi News No fake news CLAT Examination Being Done On Social Media, The Claim Of Being A Postpone Came True In The Investigation, Now The Examination Will Be Done On 7 September 28 एक घंटा पहले कॉपी लिंक 25 अगस्त को कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू ने परीक्षा पोस्टपोन होने के दावे […]

You May Like