Pakistan court sentences 3 close aides of Hafiz Saeed 16 years in jail for terror financing | पाकिस्तान में टेरर फंडिंग के लिए जमात-उद-दावा के दो नेताओं को 16 साल की जेल, हाफिज सईद के बहनोई को सिर्फ 1.5 साल की कैद

लाहौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

2012 में अमेरिका ने हाफिज सईद पर करीब 73 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। -फाइल फोटो

  • अमेरिका ने हाफिज सईद पर करीब 73 करोड़ रुपए का इनाम रखा है
  • हाफिज को टेरर फंडिंग का दोषी पाए जाने पर 11 साल जेल की सजा मिली है

पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में फिर से आने से बचने के लिए लगातार आतंकियों पर कार्रवाई का ढोंग कर रहा है। अब यहां कि एंटी-टेररिज्म कोर्ट (एटीएस) ने शुक्रवार को आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के तीन बड़े नेताओं को कैद की सजा सुनाई। सजा पाने वालों में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई हाफिज अब्दुल रहमान मक्की भी शामिल है। हालांकि, उसे सिर्फ 1.5 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। अन्य दो को साढ़े 16 साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

एटीसी ने जफर इकबाल और हाफिज अब्दुस सलाम बिन मुहम्मद को साढ़े 16 साल की सजा के साथ उन पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हाफिज सईद के बहनोई मक्की पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मक्की और हाफिज अब्दुस को लाहौर हाईकोर्ट ने टेरर फंडिंग के दूसरे मामले में दो हफ्ते पहले ही जमानत पर रिहा किया था।

कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। एक अधिकारी ने बताया कि एटीसी के जज एजाज अहमद बुट्टर ने फैसला सुनाया। पिछले सप्ताह ही संदिग्धों को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।

हाफिज अभी जेल में बंद

फरवरी में लाहौर के एक एटीसी ने सईद को टेरर फंडिंग का दोषी पाए जाने के बाद 11 साल जेल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने सईद और उसके करीबी सहयोगी जफर इकबाल को दो मामलों में साढ़े पांच साल की सजा सुनाई। सईद लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। उसे पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे

पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने राज्य के कई शहरों में टेरर फंडिंग के लिए सईद और उसके गुर्गों के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की थी। सईद के नेतृत्व वाला जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा संगठन है। यह 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें छह अमेरिकी भी शामिल थे।

हाफिज सईद ग्लोबल टेररिस्ट

अमेरिका ने सईद को ग्लोबल टेररिस्ट भी घोषित किया है और 2012 के बाद से उस पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 73 करोड़ रु.) का इनाम भी रखा है। उसे दिसंबर 2008 में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत भी आतंकवादी घोषित किया गया था।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं
1. ब्रिटेन से नहीं लौट रहे नवाज:इमरान खान ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को देश छोड़ने देना मेरी सरकार की गलती, अब हमें शर्मिंदगी महसूस होती है
2. पाकिस्तान के लिए बोझ बन गया दाऊद:मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम से छुटकारा पाना चाहती है इमरान सरकार, आर्मी भी उसे खत्म कर देना चाहती है, लेकिन पाक से बाहर

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Union Minister Giriraj Singh Says That Rahul Gandhi Is Not Working In The National Interest - राष्ट्रहित में काम नहीं कर रहे राहुल : गिरिराज सिंह

Sat Aug 29 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Updated Sat, 29 Aug 2020 04:11 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के दौर में कांग्रेस […]