न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 17 Jun 2020 07:57 PM IST

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)
ख़बर सुनें
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंह (75) की मंगलवार को अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था और बुधवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पूर्व से मधुमेह से पीडित रघुवंश का इलाज पटना एम्स के पृथक वार्ड में किया जा रहा है। पटना के एम्स के अधीक्षक डॉ. चंद्रमणि सिंह ने बताया कि पूर्व केंदीय मंत्री की हालत वर्तमान में स्थिर है। रघुवंश के करीबी सहयोगी केदार यादव ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को सीने में भारीपन एवं दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को शाम चार बजे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।