Rjd Leader Raghuvansh Prasad Singh Coronavirus Infected – बिहारः राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस संक्रमित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 17 Jun 2020 07:57 PM IST

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंह (75) की मंगलवार को अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था और बुधवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पूर्व से मधुमेह से पीडित रघुवंश का इलाज पटना एम्स के पृथक वार्ड में किया जा रहा है। पटना के एम्स के अधीक्षक डॉ. चंद्रमणि सिंह ने बताया कि पूर्व केंदीय मंत्री की हालत वर्तमान में स्थिर है। रघुवंश के करीबी सहयोगी केदार यादव ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को सीने में भारीपन एवं दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को शाम चार बजे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

180 करोड़ के बैंक घोटाले का मामला

Thu Jun 18 , 2020
जोधपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने एक फूड कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है। मामला बैंक से जुड़े करोड़ों के घोटाले का बताया जाता है। सीबीआई टीम ने इसको लेकर इंदौर में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की है और जोधपुर में एक स्थान पर कार्रवाई चल […]