छुट्टी नहीं देने पर सिपाही ने AK-47 से SSI को मारी गोली, बाद में खुद को भी मार ली गोली

यूपी। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उझानी कोतवाली से सनसनीखेज खबर आई है। यहाँ पर 10 की जगह की जगह तीन दिन की छुट्टी मिलने से नाराज सिपाही ने एके-47 से पहले एसएसआई पर फायर कर दिया। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। 

कोतवाली में अचानक हुए इस घटनाक्रम में स्टाफ को जहां जगह मिली वह वहीं जान बचाने को छिप गए। गोली लगने के बाद एसएसआई और सिपाही को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद से दोनों को बरेली के मिशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर जिलाधिकारी सहित पुलिस अफसर जिला अस्पताल पहुंचे।

बताया जाता है कि उझानी कोतवाली में पदस्थ सिपाही ललित घर जाने को 10 दिन का अवकाश मांग रहा था। उसे तीन दिन का अवकाश दिया गया। इसी बात को लेकर वह नाराज था। शुक्रवार सुबह वह कोतवाली पहुंचा जहां प्रभारी कोतवाल एसएसआई रामौतार से अवकाश को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच सिपाही ने कंधे पर टंगी एके-47 को उताकर एसएसआई पर फायर कर दिया। उसके बाद सिपाही ने खुद को भी गोली मार ली।

एसएसआई को दोनों पैरों में गोली लगी जबकि सिपाही के कंधे पर लगी। डीएम ने बताया कि अवकाश को लेकर कोतवाली में कहासुनी हुई थी, सिपाही का चार दिन का अवकाश मंजूर हुआ था लेकिन वह ज्यादा दिनों का अवकाश मांग रहा था। कोतवाली के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह कोरोना पीड़ति होने के चलते चार्ज एसएसआई पर था। दोनों घायलों को मिशन अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया है। मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं।

यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत के बयान पर भड़के गृहमंत्री, बोले- मुंबई में रहने का अधिकार नहीं, कार्रवाई करेगी मुंबई पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England vs Australia 1st T20 Live | Eng Vs Aus Southampton First T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Aaron Finch | ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, दोनों देशों के बीच 2 साल बाद टी-20 मुकाबला

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs Australia 1st T20 Live | Eng Vs Aus Southampton First T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Aaron Finch लंदन13 मिनट पहले कॉपी लिंक टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (बाएं) और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन। -फाइल ऑस्ट्रेलिया ने 2005 […]