न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sat, 05 Sep 2020 02:26 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में वापसी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान आर-पार के मूड में हैं। मांझी ने कहा, चिराग कहते हैं कि जहां जदयू प्रत्याशी होंगे, वहां लोजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। ऐसे में जहां लोजपा के उम्मीदवार होंगे, वहां हमारी पार्टी भी प्रत्याशी उतारेगी।
एनडीए में तालमेल बिठाकर चुनाव लड़ें तो देश और राज्य के लिए भी सही होगा, नहीं तो सभी के लिए मुश्किल हो सकती है। इससे पहले चेतन राम मांझी चेतावनी भी दे चुके हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में वापसी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान आर-पार के मूड में हैं। मांझी ने कहा, चिराग कहते हैं कि जहां जदयू प्रत्याशी होंगे, वहां लोजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। ऐसे में जहां लोजपा के उम्मीदवार होंगे, वहां हमारी पार्टी भी प्रत्याशी उतारेगी।
एनडीए में तालमेल बिठाकर चुनाव लड़ें तो देश और राज्य के लिए भी सही होगा, नहीं तो सभी के लिए मुश्किल हो सकती है। इससे पहले चेतन राम मांझी चेतावनी भी दे चुके हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Source link
Sat Sep 5 , 2020
DeSaad Has Posed As Darkseid For Selfish Purposes Heinously deceiving and causing pain to others is not the only reason that DeSaad uses his “shapeshifting” abilities, having also used them to further his own success. You see, while we may have referred to DeSaad as a “loyal” follower of Darkseid, […]