Kings XI Punjab co-owner Ness Wadia says the focus must be on ensuring that not a single COVID-19 case is reported during the event | पंजाब टीम के को-ओनर वाडिया ने कहा- कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती से अमल हो, एक पॉजिटिव केस भी आईपीएल को बर्बाद कर देगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Kings XI Punjab Co owner Ness Wadia Says The Focus Must Be On Ensuring That Not A Single COVID 19 Case Is Reported During The Event

एक महीने पहले

किंग्स इलेवन पंजाब के को ओनर नेस वाडिया ने कहा कि इस वक्त हम सिर्फ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा के बारे में ही सोच रहे हैं। -फाइल

  • पंजाब टीम के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वीवो की जगह कई कंपनियां ले सकती हैं
  • उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में अगर स्पॉन्सर्स लीग का हिस्सा नहीं बनते हैं तो वे बड़ी गलती करेंगे
  • आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा, टूर्नामेंट में हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा कि फिलहाल सबका फोकस इसी बात पर होना चाहिए कि लीग के दौरान कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए। अगर ऐसा होता है तो यह लीग को बर्बाद कर देगा। उन्होंने न्यूज एजेंसी से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बीसीसीआई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपी पर पूरी सख्ती से अमल होना चाहिए।

हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम: वाडिया

टूर्नामेंट की तैयारियों और गाइडलाइन को लेकर एक दिन पहले बीसीसीआई और टीम ओनर्स की मीटिंग थी। इसमें वाडिया भी शामिल हुए थे। इसके बाद जब उनसे चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को आईपीएल स्पॉन्सरशिप से हटाने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं।

यह वाकई समझ से परे है। हम सभी टीम ओनर्स सिर्फ यही जानते हैं कि इस बार आईपीएल हो रहा है। हम सिर्फ खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बाकी स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा के बारे में सोच रहे हैं।

‘आईपीएल को धीरे-धीरे चीनी स्पॉन्सर्स को छोड़ देना चाहिए’

दो महीने पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीयों और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से देश में चीनी कंपनियों का लगातार विरोध हो रहा है। वाडिया का इस मसले पर साफ कहना है कि आईपीएल को धीरे-धीरे चीनी स्पॉन्सर्स को छोड़ देना चाहिए।

कई कंपनियां वीवो की जगह ले सकती हैं

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने वीवो को लेकर क्या फैसला किया है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह जरूर बता सकता हूं कि अगर जरूरत पड़ी, तो वीवो की जगह कई कंपनियां ले सकती हैं।

वीवो एक साल के लिए आईपीएल से हटेगी

बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि इस साल चीनी मोबाइल कंपनी वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी। हालांकि, भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के बाद चीनी कंपनियों को लेकर हो रहे चौतरफा विरोध के बाद वीवो खुद ही एक साल के लिए स्पॉन्सरशिप छोड़ेगी। यह एक साल की रोक की तरह हो सकता है।

अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरते हैं, तो बीसीसीआई वीवो से 2021 से 2023 के लिए तीन साल का नया कॉन्ट्रैक्ट कर सकती है। बोर्ड को वीवो से हुई 5 साल की डील के तहत हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते हैं।

स्पॉन्सर्स को इस साल जरूर लीग का हिस्सा बनना चाहिए

वाडिया ने मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए कहा कि मुझे लगता है कि स्पॉन्सर्स चाहें टीम हो या आईपीएल अपने फायदे की डील हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन एक बात साफ है कि इस बार लीग सबसे ज्यादा देखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूरत में स्पॉन्सर्स लीग का हिस्सा नहीं बनकर बड़ी गलती करेंगे। अगर मैं उनकी जगह होता, तो जरूर लीग का हिस्सा बनता।

सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए

बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों और टीम ओनर को 16 पेज का एसओपी भेजा है। इसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टीम ऑफिशियल्स और ओनर्स को भी बायो सिक्योर बबल में ही रहना होगा। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने अभी यूएई जाने का फैसला नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा से किसी भी सूरत में समझौता नहीं होना चाहिए। हमें बायो सिक्योर माहौल से तालमेल बैठाना होगा। यह सामान्य हालात नहीं है, इसलिए इस तरह की चीज करनी ही होगी।

हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा

यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल होना है। एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए एसओपी यानि गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके मुताबिक, सभी 8 टीमों को अलग-अलग होटल में रुकना होगा। खिलाड़ी रूम से बाहर नहीं निकल सकेंगे। कमरे में सिर्फ रूम सर्विस को आने की मंजूरी होगी। टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा।

बायो-सिक्योर माहौल में होने वाले इस टूर्नामेंट में गाइडलाइंस के तहत सभी खिलाड़ी साथ बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। अगर किसी खिलाड़ी या स्टाफ ने बायो-सिक्योर नियम तोड़ा, तो सख्त सजा मिलेगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Teachers Day 2020 Quotes and messages you can share with your teachers and friends | डॉ. कलाम कहा करते थे- देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखिरी बेंच पर भी मिल सकता है... ऐसे ही 10 विचार

Sat Sep 5 , 2020
Hindi News Happylife Teachers Day 2020 Quotes And Messages You Can Share With Your Teachers And Friends 24 मिनट पहले कॉपी लिंक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 में राष्ट्रपति बने तो छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाना चाहा। इस पर उन्होंने विनम्रता से कहा- ‘मेरा जन्मदिन मनाने की बजाय 5 सितंबर को शिक्षक […]

You May Like