Army provides food, medical help to 3 stranded Chinese citizens along LAC in Sikkim | एलएसी के पास 17 हजार फीट पर भटके 3 चीनी नागरिकों की सेना ने मदद की, खाना और दवाएं दीं; सही रास्ता भी बताया

  • Hindi News
  • National
  • Army Provides Food, Medical Help To 3 Stranded Chinese Citizens Along LAC In Sikkim

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रास्ता भटक गए चीनी नागरिकों को भारतीय सेना ने ऑक्सीजन सिलेंडर समेत दवाइयां मुहैया कराईं।

  • उत्तरी सिक्किम में एक महिला समेत 3 चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे
  • सेना ने यह जज्बा उस वक्त दिखाया, जब दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है

अरुणाचल प्रदेश से तीन भारतीय लड़कों को अगवा करने की खबरों के बीच भारतीय सेना ने रास्ता भटक गए 3 चीनी नागरिकों की मदद की। सिक्किम के उत्तरी इलाके में करीब 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे।

भारतीय सेना ने इन्हें खाना, गर्म कपड़े और दवाइयां मुहैया कराईं। सेना ने यह जज्बा उस वक्त दिखाया, जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद की वजह से तनाव बना हुआ है। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।

सेना ने चीनी नागरिकों को खाना दिया और उन्हें रास्ता दिखाया।

सेना ने चीनी नागरिकों को खाना दिया और उन्हें रास्ता दिखाया।

सेना के अफसरों ने बताया कि मामला 3 सितंबर का है। चीनी नागरिकों की जान को खतरे को देखते हुए भारतीय सेना तत्काल वहां पहुंची और उन्हें ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सहायता मुहैया कराई गई। ऊंचाई पर मुश्किल हालातों के लिए उन्हें खाना और गर्म कपड़े भी मुहैया कराए गए। सेना ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस जाने के लिए सही रास्ता दिखाया। इस व्यवहार के लिए चीनी नागरिकों ने भारतीय सेना के प्रति आभार जताया।

चीन ने कहा- भारत तिब्बत कार्ड ने खेले
वहीं दूसरी ओर चीन के मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि सीमा पर जारी विवाद के बीच चीन ने भारत पर तिब्बत कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्वासित तिब्बतियों के साथ मिलकर भारत का तिब्बत कार्ड खेलना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है, क्योंकि चीन की इकोनॉमिक और मिलिट्री पावर भारत से कहीं ज्यादा है।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अरुणाचल बॉर्डर से 5 लड़कों को बंधक बनाकर ले गई, राज्य के कांग्रेस विधायक ने यह दावा किया

2. एलएसी के लिए रवाना होने वाले सैनिकों की हौसला अफजाई करने पहुंचे तिब्बती, बौद्ध परंपरा के मुताबिक खाटा देकर स्वागत किया

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Two patients died in Corona ward due to sudden shut down of oxygen supply | कोरोना वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से दो मरीजों की मौत, पहले भी ऐसे ही दो मरीजों की जा चुकी है जान

Sat Sep 5 , 2020
भागलपुर33 मिनट पहले कॉपी लिंक जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर। (फाइल फोटो) डॉक्टर ने नर्सों से कहा कि बाहर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को लगा दो जब तक नर्स ऑक्सीजन लगाती मरीज की मौत हो चुकी थी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को तीन घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित तीन मरीजों […]

You May Like