- Hindi News
- National
- Army Provides Food, Medical Help To 3 Stranded Chinese Citizens Along LAC In Sikkim
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रास्ता भटक गए चीनी नागरिकों को भारतीय सेना ने ऑक्सीजन सिलेंडर समेत दवाइयां मुहैया कराईं।
- उत्तरी सिक्किम में एक महिला समेत 3 चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे
- सेना ने यह जज्बा उस वक्त दिखाया, जब दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है
अरुणाचल प्रदेश से तीन भारतीय लड़कों को अगवा करने की खबरों के बीच भारतीय सेना ने रास्ता भटक गए 3 चीनी नागरिकों की मदद की। सिक्किम के उत्तरी इलाके में करीब 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे।
भारतीय सेना ने इन्हें खाना, गर्म कपड़े और दवाइयां मुहैया कराईं। सेना ने यह जज्बा उस वक्त दिखाया, जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद की वजह से तनाव बना हुआ है। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।

सेना ने चीनी नागरिकों को खाना दिया और उन्हें रास्ता दिखाया।
सेना के अफसरों ने बताया कि मामला 3 सितंबर का है। चीनी नागरिकों की जान को खतरे को देखते हुए भारतीय सेना तत्काल वहां पहुंची और उन्हें ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सहायता मुहैया कराई गई। ऊंचाई पर मुश्किल हालातों के लिए उन्हें खाना और गर्म कपड़े भी मुहैया कराए गए। सेना ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस जाने के लिए सही रास्ता दिखाया। इस व्यवहार के लिए चीनी नागरिकों ने भारतीय सेना के प्रति आभार जताया।
चीन ने कहा- भारत तिब्बत कार्ड ने खेले
वहीं दूसरी ओर चीन के मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि सीमा पर जारी विवाद के बीच चीन ने भारत पर तिब्बत कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्वासित तिब्बतियों के साथ मिलकर भारत का तिब्बत कार्ड खेलना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है, क्योंकि चीन की इकोनॉमिक और मिलिट्री पावर भारत से कहीं ज्यादा है।
ये भी पढ़ सकते हैं…
0