Delhi Capitals’ assistant physiotherapist has tested positive for COVID-19 after arriving here for the IPL, starting September 19 | दिल्ली टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Delhi Capitals’ Assistant Physiotherapist Has Tested Positive For COVID 19 After Arriving Here For The IPL, Starting September 19

दुबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस सीजन में श्रेयस अय्यर(बीच में) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। टीम ने यूएई में क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

  • दिल्ली कैपिटल्स ने बताया कि यूएई पहुंचने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट की दो कोरोना रिपोर्ट तो निगेटिव, लेकिन तीसरी पॉजिटिव आई
  • इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत 13 सपोर्ट स्टाफ और राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक संक्रमित हो चुके हैं
  • बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल का शेड्यूल जारी किया, मुंबई और चेन्नई के बीच 19 सितंबर को ओपनिंग मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। टीम के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें 14 दिन के लिए दुबई स्थित आईपीएल की आइसोलेशन फैसिलिटी में 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है।

14 दिन की मियाद पूरी होने के बाद अगर उनकी दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो उन्हें टीम से जुड़ने की इजाजत दे दी जाएगी।

चेन्नई के 13 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

यह आईपीएल में संक्रमण का 15वां मामला है। बीते महीने चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के 13 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी संक्रमित पाए गए गए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट यूएई जाने से पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे 14 दिन तक घर में ही क्वारैंटाइन रहे और यूएई जाने से पहले उनकी दोनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। वे फिलहाल टीम के साथ हैं।

फिजियोथेरेपिस्ट टीम के किसी मेंबर के संपर्क में नहीं थे

दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट दुबई पहुंचने के बाद से ही क्वारैंटाइन थे और इससे पहले उसकी कोरोना की दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन तीसरी बार ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अच्छी बात ये है कि वो किसी खिलाड़ी या दूसरे सपोर्ट स्टाफ के साथ संपर्क में नहीं थे। दिल्ली की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है।

दिल्ली टीम का शेड्यूल

दिल्ली टीम आईपीएल का अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टीम 7 मैच दुबई, 4 अबु धाबी और तीन शारजाह में खेलेगी।

दुबई में आईपीएल के 24 मैच होंगे

दिल्ली टीम में कोरोना संक्रमण का पहला उसी दिन सामने आया, जब रविवार को बीसीसीआई ने लीग का शेड्यूल जारी किया। लीग का ओपनिंग मैच 19 सितंबर को चेन्नई और मुंबई के बीच होगा। लीग के इतिहास में यह चौथा मौका है, जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी। अब तक हुए तीन मैच में 2 बार मुंबई और एक बार चेन्नई जीती है। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। शेड्यूल के हिसाब से दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच होंगे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dell Technologies Hybrid workplace is the new normal: Aongus Hegarty, President-International Markets

Mon Sep 7 , 2020
Aongus Hegarty, President of International Markets (Photo Chris Bellew /Fennell Photography Copyright 2020) India is among Dell Technologies’ top five countries globally, from a business and investment perspective,” says Aongus Hegarty, the company’s president for international markets. According to him, while most companies across sectors have been significantly impacted by […]

You May Like