टवेरा ने बाइक को मारी टक्कर, सास-ससुर सहित दामाद घायल

राजगढ़। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बुधवार सुबह अमरपैलेस होटल के सामने तेज रफ्तार टवेरा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सास-ससुर सहित बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। 

पुलिस के अनुसार ग्राम रोजा थाना राजगढ़ निवासी महेन्द्र (35) पुत्र देवसिंह सौंधिया बाइक से ससुर भगवानसिंह सौंधिया (55) और सास कृष्णाबाई (50) को मोड़बड़ली गांव लेकर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे स्थित होटल के सामने टवेरा क्रमांक यूपी 74 के 1212 ने बाइक को टक्कर मार दी। 

हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए, जिसमें कृष्णाबाई को गंभीर चोटें लगी है। बताया गया है कि दामाद महेन्द्रसिंह अपने सास-ससुर को मोड़बड़ली में आयोजित भागवत कथा में लेकर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने टवेरा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

यह खबर भी पढ़े: अगस्त 2020 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,78,513 इकाई, गत वर्ष से 7.12 प्रतिशत कम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

For the first time in Madhya Pradesh, the courses that make your dream career come true | मध्यभारत में पहली बार, ऐसे कोर्सेस जो करें आपके सपनों के करियर को साकार

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News Career For The First Time In Madhya Pradesh, The Courses That Make Your Dream Career Come True एक घंटा पहले कॉपी लिंक सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की भव्य विरासत और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट वाले नए कोर्सेस के साथ एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़े सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी हमेशा से ही […]