Trekking for 24 km in 11 hours, Prema Khandu reached the village settled at an altitude of thousands of feet, only 50 people live in 10 houses here | 11 घंटे में 24 किमी तक ट्रेकिंग कर हजारों फीट की ऊंचाई पर बसे गांव पहुंचे मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, यहां के 10 घरों में रहते हैं सिर्फ 50 लोग

  • Hindi News
  • National
  • Trekking For 24 Km In 11 Hours, Prema Khandu Reached The Village Settled At An Altitude Of Thousands Of Feet, Only 50 People Live In 10 Houses Here

ईटानगर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू लुगुतांग गांव जाने के दौरान पहाड़ियों पर चढ़ते हुए। यह फोटो उनके ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट वीडियो से लिया गया है।

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू समुद्रतल से 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर बसे लुगुतांग गांव पहुंचे
  • खांडू ने गांव पहुंचने के बाद वहां के लोगों के साथ बैठक की, उनसे सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की

अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू इन दिनों तवांग जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र मुकटो के दौरे पर हैं। इस दौरान गुरुवार को वह समुद्रतल से 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर बसे लुगुतांग गांव पहुंचे। यहां तक का रास्ता उन्होंने 11 घंटे में 24 किमी. तक ट्रेकिंग करते हुए तय किया। लुगुतांग गांव के लोगों से मिलने के लिए उन्हें जंगल से होकर भी गुजरना पड़ा। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

खांडू ने ट्वीट किया- 16 हजार फीट ऊंची कारपु-ला पहाड़ी को पार कर 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित लुगुतांग गांव तक का सफर काफी कठिन रहा। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह पहाड़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं।

खांडू ने गांव के लोगों के साथ बैठक की

खांडू ने गांव पहुंचने के बाद वहां के लोगों के साथ बैठक की। उनसे सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा- यह तय करने की कोशिश की सरकारी योजनाएं सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंच सके। इस गांव तक सड़क के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता। पहाड़ियों से होते हुए गांव तक पहुंचने के दौरान कारपु- ला पहाड़ी और कई पहाड़ी झीलों का मनोरम नजारा देखने को मिला।

मुख्यमंत्री ने गांव वालों के साथ दो दिन बिताए

मुख्यमंत्री के साथ तवांग के विधायक सेरिंग ताशी भी इस गांव में पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने गांव वालों के साथ जांगचूप स्तूप के अभिषेक में हिस्सा लिया। इस स्तूप को खांडू के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोर्जी खांड के नाम पर बनवाया गया है, जिनकी 2011 के अप्रैल में लुगुतांग गांव के पास ही हेलिकॉप्टर क्रैश होने में मौत हो गई थी। वापस नीचे लौटने से पहले मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों के साथ ही दो दिन बिताए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

With Ben Affleck And Ana De Armas Dating, Fans Art Imagines Them As Batman And Catwoman

Sat Sep 12 , 2020
Okay, so they look incredible as the iconic DC duo. The digital artist fit Batfleck in the character’s blue suit from the 2002-2003 Hush storyline, where the Dark Knight and Catwoman explore a romance in between his run-ins with the Batman family and Superman. Ana de Armas has not yet […]

You May Like