NEET- UG 2020 | Candidates have to follow the dress code and guidelines for corona during the examination center, the exam will be held on sunday,13 september | हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनकर जाना होगा परीक्षा केंद्र, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की है मनाही, जानें परीक्षा के दौरान कैसा होगा ड्रेस कोड

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2020 | Candidates Have To Follow The Dress Code And Guidelines For Corona During The Examination Center, The Exam Will Be Held On Sunday,13 September

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल में एडमिशन के लिए रविवार, 13 सितंबर को होने वाले NEET- UG 2020 में करीब 15 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना काल में होने जा रही इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस सिलसिलें में हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा के आयोजन को लेकर संशोधित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। अब इसी एसओपी के तहत परीक्षा का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने के लिए NTA ने भी परीक्षा सेंटर में ले जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी दी है। साथ ही ड्रेस कोड और अन्य दिशा- निर्देश भी जारी किए हैं।

ये होगी ड्रेस कोड

  • एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को मौसम के अनुसार हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनने की अनुमति है।
  • स्टूडेंट्स को जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट सभी की अनुमति है।
  • परीक्षा के दौरान फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े नहींं पहन सकते हैं।
  • कोई भी कैंडिडेट जूते नहीं पहन सकता है। उम्मीदवारों को परीक्षा में खुले पैर की सैंडल या चप्पल पहनना होगा।
  • एग्जाम में ज्वेलरी पहनने की इजाजत नहीं है। धार्मिक रिवाज के तहत केवल कुछ ज्वेलरी पहनने की अनुमति होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को चेकिंग के लिए केंद्र पर जल्दी पहुंचना होगा।

कोरोना के मद्देनजर इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  • परीक्षा केंद्र से बाहर तक छह-छह फीट दूरी का पालन अनिवार्य होगा।
  • सभी परीक्षार्थियों को तीन परत वाला मॉस्क और ग्लब्स पहनकर परीक्षा देनी होगी।
  • परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को कोरोना संक्रमित न होने का स्व-प्रमाणित घोषणापत्र देना हेागा।
  • बुखार, सर्दी, खांसी वाले छात्र या किसी अन्य कर्मी को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • इस परीक्षा के लिए पेन घर से लेकर आएं। परीक्षा कक्ष में पेन या पेंसिल का लेन-देन नहीं कर सकेंगे।
  • स्टूडेंट्स को घर से सादे कागज पर अंगूठे का निशान लगाकर लाना होगा।
  • स्टूडेंट्स को पारदर्शी पानी की बोतल और सेनेटाइजर लाना होगा।
  • कैंपस में एंट्री करने से पहले उम्मीदवारों को थर्मल स्कैन किया जाएगा।

इन चीजों पर होगा बैन

परीक्षा के दौरान ज्योमेंट्री या पेंसिल बॉक्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच सहित किसी भी तरह की वॉच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI asks microfinance institutions to learn from past; gives mantra to maintain credit discipline

Sat Sep 12 , 2020
MFIs should learn from the past and diversify their portfolio across geographies due to recurring localised disruptions. The Reserve Bank of India has asked the microfinance institutions to adopt responsible lending practices to ensure that loan amounts are commensurate with the borrower’s ability to repay and that there are no […]

You May Like