- Hindi News
- Career
- GATE 2021| IIT Bombay Released The Result Of Graduate Aptitude Test, Score Card Will Be Released On 26th March
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने GATE 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार शाम ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स GATE परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। IIT बॉम्बे ने ग्रेजुएट 6, 7, 13 और 14 फरवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 का आयोजन किया था।
30 मार्च से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
कैंडिडेट्स 30 मार्च से लेकर 30 जून तक गेट परीक्षा 2021 का स्कोर कार्ड डाउन लोड कर सकेंगे। इस साल गेट (GATE) में कुल 17.82 फीसदी कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। परीक्षा में कुल 7,11,542 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 1,26,813 कैंडिडेट्स ने एग्जाम पास किया है।
फाइनल ‘आंसर की’ पहले ही जारी
इंस्टीट्यूट द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक गेट 2021 का रिजल्ट 22 मार्च तक किया जाना था। पिछले साल गेट परीक्षा के नतीजों की घोषणा परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ जारी करने के अगले ही दिन कर दी गई थी। इससे पहले IIT बॉम्बे ने दो दिन पहले परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की भी जारी थी, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर और प्रिंट निकाल लें।