पत्नी की हत्या के बाद पति ने खाया जहर, हालत गंभीर

 

सीहोर। जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबा में शनिवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद ने जहरीला पदार्थ काकर आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

रेहटी थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम ढाबा निवासी 68 वर्षीय चैन सिंह वर्मा का शनिवार सुबह अपनी पत्नी 65 वर्षीय मनकुंअर बाई के साथ बाड़े में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तभी चैन सिंह ने मनकुंअर बाई पर कुल्हाडी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 

इसके बाद चैन सिंह ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबियत भी बिगड़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चैन सिंह को गंभीर हालत में रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशंगाबाद रैफर किया गया। वहीं, पुलिस ने मृतक मनकुंअर बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। 

यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया खेती हड़पने का आरोप, कहा- अध्यादेश वापस ले सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former India pacer Munaf Patel and West Indians Chris Gayle and Daren Sammy are among 150-odd overseas players to go under the hammer for the inaugural Lanka Premier League | एक अक्टूबर को होने वाली नीलामी में गेल, मुनाफ पटेल समेत 150 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल होंगे, हर फ्रेंचाइजी 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकेगी

Sat Sep 12 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former India Pacer Munaf Patel And West Indians Chris Gayle And Daren Sammy Are Among 150 odd Overseas Players To Go Under The Hammer For The Inaugural Lanka Premier League कोलंबो6 घंटे पहले कॉपी लिंक 37 साल के मुनाफ पटेल ने 2018 में हर तरह के […]