दो लाख की रिश्वत लेने के मामले में एएसपी और दलाल गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की स्पेशल टीम ने सोमवार देर रात जिले के रायसिंहनगर एएसपी और उसके दलाल को दो लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। इस दौरान एएसपी के गनमैन ने एसीबी की टीम पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। डीएसपी के कान के पास से गोली गुजर गई। मंगलवार सुबह दोनों को गंगानगर एसीबी चौकी में लाया गया। अपरान्ह बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दोपहर बाद एसीबी चौकी श्रीगंगानगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसीबी जयपुर के डिप्टी एसपी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि रायसिंहनगर तहसील के गांव 37 एनपी निवासी दीदार सिंह ने शिकायत की थी। परिवादी ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। पत्नी पर मुकदमा दर्ज करवाने की एवज में एएसपी अमृतलाल जीनगर ने एक लाख की मांग की थी। यह रुपए उसने दलाल अनिल बिश्नोई के जरिए मांगे। रकम देने के बाद उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बीच उसकी पत्नी ने परिवाद दे दिया। इस परिवाद पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में अनिल बिश्नोई ने उससे एक लाख रुपए और मांगे। उसने कहा कि यह राशि एएसपी को देनी है।

शिकायत पर एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में जयपुर से आई टीम ने रायसिंहनगर में पिछले दिनों सत्यापन करवाया। कार्रवाई ना करने के लिए एक लाख की रिश्वत लेने के लिए अनिल बिश्नोई ने परिवादी को अपने गांव 59 एनपी में बुलाया। इस पर एसीबी की टीम ने सोमवार देर रात एक बजे अनिल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद एसीबी की टीम ने रायसिंहनगर में एएसपी अमृतलाल जीनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। जब एसीबी की टीम एएसपी को गाड़ी में बिठाने लगी तो एएसपी के गनमैन ने एसीबी टीम में शामिल कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान डीएसपी जाकिर अख्तर बाल-बाल बच गए। गोली उनके कान के पास से निकल गई। टीम में शामिल अधिकारियों ने गनमैन को भी दबोच लिया। इस मामले में दलाल अनिल बिश्नोई पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी का पीए रह चुका है।

यह खबर भी पढ़े: आर पी सिंह ने बीजेपी पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप, कहा- राम मंदिर के मार्ग को कांग्रेस ने ही किया प्रशस्त

यह खबर भी पढ़े: तोमर ने NCDC का सहकार कॉप ट्यूब चैनल किया लांच, मार्गदर्शक वीडियो भी किए जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 - VIVO Sponsorship | BCCI Removed Chinese Smartphone Maker Vivo Sponsor | BCCI को सालाना 440 करोड़ देने वाली चीनी कंपनी के स्पॉन्सरशिप छोड़ने की चर्चा; ऐसा हुआ तो बाद में 3 साल के लिए बोर्ड नई डील कर सकता है

Tue Aug 4 , 2020
18 मिनट पहले कॉपी लिंक रिपोर्ट्स में कहा गया- वीवो खुद ही स्पॉन्सरशिप छोड़ देगी, बीसीसीआई सूत्र बोले- स्थिति में कोई बदलाव नहीं आईपीएल का वीवो के साथ 5 साल का करार 2022 में खत्म होना था, जो 2021 से 2023 तक बढ़ सकता है इस बार होने वाले इंडियन […]