Jp Nadda; Bihar Assembly Elections 2020 Latest News Update | Bjp President Jp Nadda Speaks On Building Atmanirbhar Bihar (Self-reliant) | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कारोबार और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लोगों से की बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की बात

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jp Nadda; Bihar Assembly Elections 2020 Latest News Update | Bjp President Jp Nadda Speaks On Building Atmanirbhar Bihar (Self reliant)

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बीजेपी ऑफिस में जेपी नड्डा को सुनने पहुंचे लोग।

  • पद्मश्री डॉ. शांति राय ने कहा कि बैठक में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर बात हुई

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा आत्मनिर्भर बिहार के मुद्दे पर जनता के बीच जा रही है। शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना के वीरचंद्र पटेल पथ स्थित पार्टी ऑफिस में कारोबार, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया।

जेपी नड्डा द्वारा किए गए संवाद में शामिल पद्मश्री डॉ. शांति राय ने कहा कि बैठक में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के मुद्दे पर बात हुई। कार्यक्रम में शामिल कारोबारी सत्यजीत सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में मखाना कारोबार की संभावना पर बात की। उन्होंने कहा कि मखाना बिहार की पहचान है। इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने मखाना क्लस्टर को लॉन्च किया।

सत्यजीत सिंह ने कहा कि मखाना को बढ़ावा देने की बात तो सरकार करती है, लेकिन इसके लिए अभी तक कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। मैं पिछले 15 साल से मखाना के कारोबार से जुड़ा हूं। मखाना का उत्पादन 2 हजार टन से बढ़ाकर 16 हजार टन तक पहुंचाया है। मखाना का निर्यात भी कर रहा हूं, लेकिन अभी सारे काम अपने बल पर कर रहा हूं। काफी समय से सरकार कह रही है कि मखाना बिहार का कोर स्ट्रेंथ है, लेकिन जमीन पर काम नहीं हुआ। आज भी सरकार यह नहीं बता पा रही है कि वह क्या करना चाहती है। कोई एक्शन प्लान सामने नहीं आया है। जेपी नड्डा के साथ हुए संवाद में पद्मश्री डॉ. जेके सिंह, डॉ शांति राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Upcoming Tom Hanks Movies: What's Ahead For The Toy Story Star

Sat Sep 12 , 2020
BIOS – April 16, 2021 Also currently in post-production is a drama that has often been referred to as “that one sci-fi dog movie with Tom Hanks,” as the relationship between his elderly character, Finch (also Earth’s last living human), and his dog is focal point. However, I would at […]

You May Like