Bihar Election Result 11 States Bypolls 59 Assembly Seats Bjp Victory Symbol Approval Of Modi Government Policies Agriculture Bill 2020 – क्या ‘बिहार फतह’ केंद्र की योजनाओं पर मुहर, नहीं दिखी किसानों की नाराजगी?

बिहार विधानसभा चुनाव और 11 राज्यों की 59 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों पर भाजपा की बंपर जीत ने एक नई बहस छेड़ दी है। दरअसल, जीत के पीछे सबसे बड़ी वजह मोदी लहर को माना जा रहा है। साथ ही, कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी जीत के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं भी जिम्मेदार हैं, जिनकी बदौलत लोगों ने भाजपा के लिए विजय पथ चुना।

गौर करने वाली बात यह है कि इन चुनावों से पहले कृषि बिल को लेकर किसानों के नाराज होने के तमाम दावे किए जा रहे थे। पंजाब में अब तक कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन हो रहा है, जबकि मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही कोशिशें भी की गईं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई बिहार चुनाव में बहुमत और 11 राज्यों की 59 में से 40 विधानसभा सीटों पर जीत को केंद्र सरकार की योजनाओं पर जनता की मुहर माना जा रहा है? क्या कृषि बिल को लेकर किसानों में कोई नाराजगी नहीं है? क्या है असलियत, जानते हैं इस रिपोर्ट में…

25 सितंबर 2020…वह तारीख, जिस दिन बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। इसी दिन राजद नेता तेजस्वी यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इसमें वह ट्रैक्टर की छत पर फावड़ा लेकर बैठे नजर आए। इसे कृषि बिल के विरोध में खासतौर पर पंजाब के साथ देश भर में चल रहे किसान आंदोलन की एक बानगी माना गया। साथ ही, कहा गया कि आने वाले चुनावों में भाजपा को इस मुद्दे पर किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बनाने पर आमादा हो गया। 

बिहार चुनाव: भाजपा की सीटें तो बढ़ीं, लेकिन घट गया वोट शेयर, राजद-कांग्रेस-लोजपा को हुआ यह फायदा

अब बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। साथ ही, 11 राज्यों की 59 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का फैसला भी हो गया है। बिहार में एनडीए 125 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल रहा, जबकि उपचुनावों की 40 सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराया। इन 11 राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल थे और भाजपा ने लगभग हर राज्य में जीत हासिल करके अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 

बिहार और 11 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों पर राजनीति से जुड़े एक बड़े धड़े का कहना है कि विपक्षी दलों की हर रणनीति जनता ने फेल कर दी है। साथ ही, केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं पर मुहर लगा दी है। वहीं, इन जीत से यह भी साबित हो गया कि देश का किसान मोदी सरकार के कृषि बिल से नाराज नहीं है। विपक्षी दलों ने किसानों को गुमराह करने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन नतीजों ने स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता का भरोसा कायम है।

बिहार चुनाव के नतीजों पर गिरिराज बोले- आज नहीं तो कल राज्य में होगा भाजपा का सीएम

गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जीत के बाद अपने भाषण में भी यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार और उपचुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया कि आप काम करेंगे तो लोगों से भरपूर आशीर्वाद भी मिलेंगे। देश की जनता आपकी मेहनत को देख रही है। आपकी तपस्या को देख रही है। आपकी नीयत को देख रही है। यही वजह है कि चुनाव के समय जनता कठिनाई से निकलकर आपको वोट देकर आती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

criminals arrested for robbing a jewelery shop in Bhootnath, Patna The victims of Bhutanath's jewelry shop in Patna were on the target of criminals; | अपराधियों के निशाने पर था पटना के भूतनाथ का ज्वेलरी शॉप, कांड करने से पहले चढ़ गए पुलिस के हत्थे

Sun Nov 15 , 2020
Hindi News Local Bihar Criminals Arrested For Robbing A Jewelery Shop In Bhootnath, Patna The Victims Of Bhutanath’s Jewelry Shop In Patna Were On The Target Of Criminals; Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप पटना13 घंटे पहले कॉपी लिंक पुलिस की गिरफ्त […]

You May Like