- Hindi News
- Sports
- Iranian Wrestler Navid Afkari Death Punishment In Murder Case International Olympic Committee And Donald Trump Shocked
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ईरान के नाविद अफ्कारी फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन रेसलर थे। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते थे। -फाइल फोटो
- नाविद अफ्कारी ने अगस्त 2018 में सरकार विरोधी अभियान में हिस्सा लिया था
- इसी दौरान एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या हुई, मामले में नाविद दोषी पाए गए थे
ईरान के चैम्पियन रेसलर नाविद अफ्कारी (27) को शनिवार सुबह फांसी की सजा दे दी गई। उन्हें 2018 में सरकार विरोधी अभियान में शामिल होने और उसी दौरान एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या के आरोप में दोषी पाया गया था। इस पर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने हैरानी और दुख जाहिर किया है।
नाविद को सदर्न ईरान के शिराज शहर की आदिलाबाद जेल में फांसी दी गई। इस पर आईओसी ने ट्वीट किया, ‘‘हम और रेसलिंग समेत कई फेडरेशनों ने हाल ही में नाविद की जान बचाने के लिए पूरी कोशिश की और ईरानी सरकार से अपील की थी। लेकिन हम सभी अपनी कोशिश में हार गए और लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके।’’
ट्रम्प ने भी नाविद को माफ करने की अपील की थी
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर नाविद को माफ करने की अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि ईरानी नेता नाविद को माफ करके फांसी नहीं देते हैं, तो मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा।’’
2018 में हुई थी गार्ड की हत्या
ईरानी अदालत के मुताबिक, नाविद को एक वॉटर डिपार्टमेंट के गॉर्ड हुसैन टॉर्कमन की हत्या का दोषी पाया गया था। रेसलर और उसके दूसरे साथियों ने 2 अगस्त 2018 को चाकूओं से गोदकर हुसैन की हत्या की थी। वहीं, विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नाविद को प्रताड़ित करने के बाद जबरन जुर्म कुबूल करवाया गया था। उनका कसूर इतना था कि उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
नाविद के 2 भाईयों को भी जेल की सजा
नाविद फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन रेसलर थे। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते थे। इसी हत्या के मामले में ही उनके भाई वाहिद को 54 और हबीब को 27 साल की सजा सुनाई गई है।
0