- Hindi News
- Sports
- Ansu Fati Youngest Player Goal For Spain Beat Ukraine In UEFA Nations League News Updates
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अंशु फाती का यह दूसरा इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने अपना डेब्यू जर्मनी के खिलाफ किया था, जिसमें वे गोल नहीं कर सके थे।
- अंशु फाती की उम्र 17 साल और 311 दिन है, युआन इरेजक्विन 1925 में 18 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी
- सर्जियो रामोस ने 2 गोल तीसरे और 29वें मिनट में किए, फेरान टॉरेस ने चौथा गोल 84वें मिनट में किया
बार्सिलोना के स्टार अंशु फाती सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल गोल करने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल गोल सोमवार यूक्रेन के खिलाफ किया। फाती की उम्र 17 साल और 311 दिन है। फाती ने युआन इरेजक्विन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। युआन ने 1925 में 18 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ गोल किया था।
इसी के साथ कोरोना के बीच खेले जा रहे नेशंस लीग में स्पेन ने यूक्रेन को 4-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए सर्जियो रामोस ने 2 गोल तीसरे और 29वें मिनट में किए। वहीं चौथा गोल फेरान टॉरेस ने 84वें मिनट में दागा।
अपने दूसरे ही मैच में फाती ने गोल दागा
फाती का यह दूसरा इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने अपना डेब्यू जर्मनी के खिलाफ किया था, जिसमें वे गोल नहीं कर सके थे। स्पेन और जर्मनी का यह मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया था।
इस सीजन में फाती के 12 गोल
बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर फाती ने मौजूदा सीजन के 42 मैच में 12 गोल किए हैं। इस दौरान उन्होंने स्पेनिश लीग ला लिगा के 24 मुकाबलों में 7 और यूईएफए यूथ लीग के 9 मैच में 4 गोल किए हैं।
0