Mask needed to finish corona | कोरोना खत्म करने के लिए मास्क जरूरी

औरंगाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी मास्क पर जरूरी जानकारी, सही इस्तेमाल पर जोर

कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं है। अनलॉक में लोग ज्यादा ही लापरवाह हो गए हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सुरक्षा के नियमों की लापरवाही में जरा सी चूक संक्रमण के जोखिम को बढ़ा सकता है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क के इस्तेमाल, शारीरिक दूरी, नियमित 40 सेकेंड तक हाथ धोने जैसी उपाय सुझाए गए हैं। इन नियमों की अनदेखी संक्रमण के जोखिम को बढ़ा देता है। अनलॉक में घरों में बंद लोग अब बाहर आने लगे हैं।

मानसिक तनाव से बचने के लिए लोग आपसी मिलने जुलने के कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहें हैं। सड़क चौराहों पर भी युवाओं की भीड़ दिख रही है। इसे लेकर अभी भी सर्तक रहने की जरूरत है। सरकार द्वारा भी यात्रा करने, बाजार जाने, शॉपिंग मॉल्स व रेस्टोरेंट आदि को लेकर भी छूट दी गयी है। लेकिन यह छूट कुछ विशेष नियमों के पालन करने के साथ ही दी गयी है। इन नियमों में मास्क का इस्तेमाल सबसे जरूरी माना गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन व सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने मास्क लगाने को जरूरी मानते हुए मास्क से जुड़ी जानकारी देने के लिए गाइडलाइन सहित वीडियो भी जारी किया है। गाइडलाइन में कहा गया है कि मास्क लगाने को लेकर जितनी सावधानी बरती जाती है उतनी ही सावधानी मास्क के सही तरीके से इस्तेमाल को लेकर बरती जानी चाहिए। ढ़ीला मास्क, नाक के नीचे मास्क पहनना, बात करते समय मास्क को उतार देना, मास्क को बार बार छूना और मास्क की अदला बदली घातक सिद्ध हो सकती है।

ढ़ीला मास्क नहीं पहनें हाथों को करें सेनिटाइज

मास्क पहनने से पहले हाथों को धोंये या सेनिटाइज करें। मास्क पहनते समय ध्यान रखें कि मास्क चेहरे से चिपका हुआ हो और इसके बीच कोई खाली स्थान नहीं हो। यानि मास्क ढ़ीला नहीं हो, ताकि नीचे या उपर किसी तरफ से भी वायरस नाक और मुंह में नहीं जा सके। नाक के नीचे मास्क नहीं पहना जाना चाहिए। नाक से सांस खींचने और छोड़ने के दौरान नाक व मुंह ढंके होने चाहिए।

मास्क लगाते समय नाम को बाहर निकाले रखना मास्क की उपयोगिता को खत्म कर देता है। कई बार लोग बात करते समय मास्क को नीचे गरदन की तरफ लटका लेते हैं। यह संक्रमण के फैलने में मदद करता है। बात करते समय मास्क लगाये रखे। बड़ी संख्या में लोग मास्क पहनने के बाद कुछ देर उपरांत उसे उतारते व पहनते रहते हैं.। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों द्वारा मास्क की अदला बदली किया जाना वायरस फैलने का कारण बन सकती है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why It's Way Harder Than You'd Think To Turn Fan-Favorite Star Wars Character Babu Frik Into A Toy

Sun Sep 13 , 2020
The character shows up in a scene where Rey, Poe and Finn need C-3PO’s memory banks to be translated from the Sith language since he is forbidden to do so with his programming. Babu Frik breaks the tension in a high-flying, fast-paced conclusion to the Skywalker Saga. And yes, I’ll […]

You May Like