70 Years Old Man Laungi Bhuiyan Made Five Km Canal In 30 Years In Gaya Bihar – बिहार : 70 साल के किसान ने पेश की मिसाल, 30 साल मेहनत कर पहाड़ काटकर बना डाली 5 किमी लंबी नहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया

Updated Sun, 13 Sep 2020 04:44 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

जब भी कभी पहाड़ काटकर कुछ अच्छा काम करने की खबर सामने आती है तो हमारे मन में सिर्फ दरशथ राम मांझी का नाम आता है। जिन्हें बिहार का माउंटैन मैन भी कहते हैं।

ऐसे ही एक 70 साल के बुजुर्ग लौंगी भुईयां ने अपनी मेहनत से गांवों के सैकड़ों लोगों की मुश्किलें दूर कर दी। तीस साल कड़ी मेहनत से पहाड़ काट कर पांच किलोमीटर लंबी नहर बना डाली। जिससे तीन गांव के लोगों को फायदा हो रहा है।

बिहार के गया के रहने वाले लौंगी भुईयां ने कड़ी मेहनत से बनाई इस नहर से लोगों को सिंचाई करने में ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। खेतों को भरपूर पानी मिल सकेगा।

उनके परिवार के लोगों ने बताया कि लौंगी भुइया रोज घर से निकलकर जंगल पहुंच जाया करते थे और अकेले नहर बनाया करते थे। बिना मजदूरी के काम करते थे जिसके लिए हम उन्हें ये सब करने की मना भी करते थे।

 

लौंगी भुईयां ने बताया कि मेरी पत्नी,बहु और बेटा सभी लोग ये काम करने की मना करते थे। क्योंकि इसमें कोई पैसा नहीं मिलता था, और सब मुझे पागल कहने लगे थे। लेकिन नहर में पानी आने से, आज सब मेरे इस काम की तारीफ करते हैं।

उन्होंने बताया कि पहले वह मक्का और चना की खेती करते थे। बेटा काम की तलाश में शहर चला गया। गांव के ज्यादातर लोग काम करने दूसरे राज्यों में  चले गए। 

फिर एक दिन में बकरी चरा रहा था सोचा कि अगर गांव में पानी आ जाए तो पलायन रुक सकता है। लोग खेतों में फसल की पैदावार करेंगे। आज नहर बनकर तैयार है और इलाके के 3 गांव के 3000 हजार लोग अब इस नहर से फायदा ले रहे हैं।

जब भी कभी पहाड़ काटकर कुछ अच्छा काम करने की खबर सामने आती है तो हमारे मन में सिर्फ दरशथ राम मांझी का नाम आता है। जिन्हें बिहार का माउंटैन मैन भी कहते हैं।

ऐसे ही एक 70 साल के बुजुर्ग लौंगी भुईयां ने अपनी मेहनत से गांवों के सैकड़ों लोगों की मुश्किलें दूर कर दी। तीस साल कड़ी मेहनत से पहाड़ काट कर पांच किलोमीटर लंबी नहर बना डाली। जिससे तीन गांव के लोगों को फायदा हो रहा है।

बिहार के गया के रहने वाले लौंगी भुईयां ने कड़ी मेहनत से बनाई इस नहर से लोगों को सिंचाई करने में ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। खेतों को भरपूर पानी मिल सकेगा।

उनके परिवार के लोगों ने बताया कि लौंगी भुइया रोज घर से निकलकर जंगल पहुंच जाया करते थे और अकेले नहर बनाया करते थे। बिना मजदूरी के काम करते थे जिसके लिए हम उन्हें ये सब करने की मना भी करते थे।

 

लौंगी भुईयां ने बताया कि मेरी पत्नी,बहु और बेटा सभी लोग ये काम करने की मना करते थे। क्योंकि इसमें कोई पैसा नहीं मिलता था, और सब मुझे पागल कहने लगे थे। लेकिन नहर में पानी आने से, आज सब मेरे इस काम की तारीफ करते हैं।

उन्होंने बताया कि पहले वह मक्का और चना की खेती करते थे। बेटा काम की तलाश में शहर चला गया। गांव के ज्यादातर लोग काम करने दूसरे राज्यों में  चले गए। 

फिर एक दिन में बकरी चरा रहा था सोचा कि अगर गांव में पानी आ जाए तो पलायन रुक सकता है। लोग खेतों में फसल की पैदावार करेंगे। आज नहर बनकर तैयार है और इलाके के 3 गांव के 3000 हजार लोग अब इस नहर से फायदा ले रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dune: 7 Things Denis Villeneuve’s Movie Needs To Do To Be Successful

Sun Sep 13 , 2020
It has a real chance to be a huge blockbuster. Source link

You May Like