Bihar Election 2020 Live Updates Nitish Declare Retirement Chirag Tejashwi Attack Him Mahagathbandhan Nda Bjp Rjd Ljp Jdu – बिहार चुनाव: 15 जिलों की 78 सीटों पर कल होगा मतदान, नीतीश बोले- ये मेरा अंतिम चुनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Fri, 06 Nov 2020 12:58 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर शनिवार को मतदान होंगे। इससे पहले गुरुवार को इनके लिए चुनाव प्रचार थम गया। वहीं प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस चुनाव को अपनी जिंदगी का अंतिम चुनाव बता दिया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला। उनकी इस घोषणा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजसवी यादव और लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने निशाना साधा है।

तेजस्वी बोले थक चुके हैं नीतीश कुमार

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा, ‘आदरणीय नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। हम शुरू से कहते आ रहे है कि वो पूर्णत: थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी।’

 

चिराग बोले- पांच साल का हिसाब नहीं दिया और अगली बार देने आएंगे नहीं

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘साहब ने कहा है की यह उनका आखिरी चुनाव है। इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं। अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू। फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?’

 

जदयू के पास हैं सबसे ज्यादा सीटें

अंतिम चरण में जिन 78 सीटों के लिए मतदान होना है वहां अभी ज्यादातर सीटों पर जदयू का कब्जा है। 2015 में महागठबंधन के साथ जदयू को यहां 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं राजद के 20, कांग्रेस के 11 और भाजपा के 20 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी। इन सीटों पर अति पिछड़ा, मुसलमान और यादवों की संख्या अधिक है। ऐसे में नीतीश के सन्यास की घोषणा का यहां असर पड़ सकता है।

बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर शनिवार को मतदान होंगे। इससे पहले गुरुवार को इनके लिए चुनाव प्रचार थम गया। वहीं प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस चुनाव को अपनी जिंदगी का अंतिम चुनाव बता दिया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला। उनकी इस घोषणा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजसवी यादव और लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने निशाना साधा है।

तेजस्वी बोले थक चुके हैं नीतीश कुमार

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा, ‘आदरणीय नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। हम शुरू से कहते आ रहे है कि वो पूर्णत: थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी।’

 

चिराग बोले- पांच साल का हिसाब नहीं दिया और अगली बार देने आएंगे नहीं

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘साहब ने कहा है की यह उनका आखिरी चुनाव है। इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं। अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जेडीयू। फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग?’

 

जदयू के पास हैं सबसे ज्यादा सीटें

अंतिम चरण में जिन 78 सीटों के लिए मतदान होना है वहां अभी ज्यादातर सीटों पर जदयू का कब्जा है। 2015 में महागठबंधन के साथ जदयू को यहां 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं राजद के 20, कांग्रेस के 11 और भाजपा के 20 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी। इन सीटों पर अति पिछड़ा, मुसलमान और यादवों की संख्या अधिक है। ऐसे में नीतीश के सन्यास की घोषणा का यहां असर पड़ सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Prakash Jha responds to Karni Sena’s demand to ban Aashram season 2 : Bollywood News

Fri Nov 6 , 2020
The Karni Sena, never known to shy away from controversies, has now gotten into action against Prakash Jha’s series Aashram on MX Player, featuring Bobby Deol as a fraudulent debauched Godman. According to the Karni Sena, the series is an insult to the Hindu religion. They have sent a long legal […]

You May Like