Bihar: Cm Nitish Kumar Minister Sanjay Kumar Jha To Go To Madhubani And Jainagar To Inspect Flood-related Work – सीएम नीतीश और मंत्री संजय कुमार आज मधुबनी-जयनगर के दौरे पर, बाढ़ सुरक्षा कार्यों का लेंगे जायजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 24 Jun 2020 12:00 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा बुधवार को मधुबनी और जयनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ से बचने के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे। 

इससे पहले, सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोसी, गंडक, कमला एवं अन्य नदी बेसिन, सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा पिछली बार जहां कटाव हुआ था, उन स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा को लेकर कार्यों को पूरी तत्परता से किया जाए। 

यह भी पढ़ें: राजद को दोहरा झटका, रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, पांच एमएलसी ने भी छोड़ी पार्टी

साथ ही बाढ़ सुरक्षा संबंधित सभी लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए नेपाल के अधिकारियों के साथ समन्वय कर शीघ्र पूरा कराया जाए। अधिकारियों को संचार व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, मानक संचालन प्रणाली के अनुसार वे सारी तैयारियां की जाएं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा बुधवार को मधुबनी और जयनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ से बचने के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे। 

इससे पहले, सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोसी, गंडक, कमला एवं अन्य नदी बेसिन, सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा पिछली बार जहां कटाव हुआ था, उन स्थलों पर बाढ़ सुरक्षा को लेकर कार्यों को पूरी तत्परता से किया जाए। 

यह भी पढ़ें: राजद को दोहरा झटका, रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, पांच एमएलसी ने भी छोड़ी पार्टी

साथ ही बाढ़ सुरक्षा संबंधित सभी लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए नेपाल के अधिकारियों के साथ समन्वय कर शीघ्र पूरा कराया जाए। अधिकारियों को संचार व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, मानक संचालन प्रणाली के अनुसार वे सारी तैयारियां की जाएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

EXCLUSIVE: “I’m super excited that Shakuntala Devi will be releasing on Amazon Prime”, says Sanya Malhotra : Bollywood News

Wed Jun 24 , 2020
Sanya Malhotra is an actress who gives it her all while acting and overcomes the hurdles of playing characters effortlessly by truly molding into the mask of the character. Two of her films are already streaming on OTT –Pataakha and Photograph. Both released on Amazon after their theatrical runs and […]