तरारीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अभिषेक चंदन के नेतृत्व में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य योजना बनी और पेट्रोलिंग सह कलेक्टिंग पार्टी से प्रतिवेदन लिया गया। ईमादपुर थाना पुलिस 380, सिकरहटा थाना पुलिस 700, तरारी थाना पुलिस द्वारा 1000 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई हुई है।
सिकरहटा में 68 तथा ईमादपुर के 18 गांवों को चिन्हित किया गया है जहां जातीय-साम्प्रदायिक तनाव की संभावना हो सकती है। प्रखंड के तरारी, सिकरहटा, ईमादपुर थाना पुलिस ने बिहटा के शालु सिंह , राजपुर के माखन यादव, मोअपकला के बादल कुमार, चंदन कुमार, भकुरा के लखन पांडेय, क़ुरमुरी के निलनिधि सिंह, बसौरी गांव के भुलन सिंह सहित 17 लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाया गया है।
तरारी प्रखंड में कुल 195 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 103 मतदान केंद्रों पर पुरुष के अलावे दो-दो महिला मतदानकर्मी रहेगी। जबकि, 88 मतदान केंद्रों पर केवल पुरुष मतदानकर्मी रहेंगे। प्रखंड में पहली बार सिकरहटा में चार ऐसे मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी सभी महिला रहेंगी।