JEE Main Result Analysis| Increase in general category cutoff compared to last year; EWS quota cutoff declines this year | पिछले साल के मुकाबले जनरल कैटेगरी की कटऑफ में हुई बढ़ाेतरी; ईडब्ल्यूएस कोटे के कटऑफ में आई गिरावट

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main Result Analysis| Increase In General Category Cutoff Compared To Last Year; EWS Quota Cutoff Declines This Year

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 27 जीएफटीआई की करीब 30 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए जनवरी और सितंबर में हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में कुल 10 लाख 23 हजार स्टूडेट्स शामिल हुए। इनमें से 4 लाख 81 हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों परीक्षाएं दी। जेईई मेन के जारी रिजल्ट एनालिसिस में जनरल कैटेगरी में पिछले साल के मुकाबले 0.6216486 की बढ़ाेतरी हुई हैं।

जनरल कैटेगरी के कटऑफ में हुई बढ़ोतरी

जनरल कैटेगरी का इस साल का कट ऑफ 90.3765335 परसेंटाइल पहुंचा है। जबकि पिछले साल का कटऑफ 89.7548849 परसेंटाइल था। पिछले साल तुलना में इस बार जनरल कैटेगरी के कटऑफ में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी का मुख्य कारण जनरल कैटेगरी के लिए इस साल 12 हजार 675 स्टूडेंट्स का कम क्वालीफाई करना माना जा सकता है। जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ 7.9739351 घटी है। इसका प्रमुख कारण ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 15 हजार 200 स्टूडेंट्स को अधिक क्वालीफाई करना माना जा सकता है।

ओबीसी कैटेगरी के कटऑफ में आई गिरावट

इसके साथ ही ओबीसी कैटेगरी के कटऑफ 1.4278588 कमी आई। ओबीसी में 1350 स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई किए गए हैं। इसी प्रकार एससी का कटऑफ 3.842191 और एसटी का कटऑफ 5.2649071 कम रहा। एससी, एसटी में क्रमशः 750 और 375 स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई हुए हैं।

करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन सितम्बर के परिणाम के साथ ही जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने की पात्रता के लिए 7 डेसीमल में कटऑफ जारी कर दिए गए हैं। जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए करीब 2 लाख 50 हजार टॉप स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं।

कैटेगरी वाइज कटऑफ

जनरल 90.3765335 101250
ईडब्ल्यूएस 70.2435518 25000
ओबीसी एनसीएल 72.8887969 67500
एससी 50.1760245 37500
एसटी 39.0696101 18750

27 सितंबर को होगी जेईई एडवांस

जेईई मेन के बाद अब 27 सितंबर को जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 12 से 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी रहेगा। जेईई एडवांस का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी होगा। हालांकि, अभी तक सत्र शुरू होने की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। इस बारे में जल्द ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

LIC eyes HDFC model for housing loan business at IDBI

Sun Sep 13 , 2020
(Representative image) MUMBAI: Life Insurance Corporation (LIC) is looking at the HDFC model, where IDBI Bank will distribute loans of LIC Housing Finance (LIC HF) to comply with RBI guidelines. The corporation is not keen on a merger of the two and wants to keep its options open. LIC chairman […]

You May Like