- Hindi News
- Career
- NTA Released B.Arch And B.A. Answer The Plan Course, Download PDF File With These Four Steps
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने JEE मेन पेपर-2 के दो कोर्सेस की ‘आंसर की’ शुक्रवार को जारी कर दी हैं। बी.आर्क और बी.प्लान का पेपर 1 सितंबर को हुआ था, इसकी आंसर की कैंडिडेट्स अब एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर की देखने के बाद अगर कैंडिडेट को लगता है कि किसी आंसर की जांच में चूक हुई है। तो अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो इसे फाइनल आंसर की में सुधार दिया जाएगा।
इन चार स्टेप्स से करें आंसर की डाउनलोड
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in विजिट करें
- स्क्रॉल करके पेज सबसे नीचे वाले हिस्से पर आएं
- बाईं तरफ आंसर की का लिंक होगा
- लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल खुलेगी, इसे डाउनलोड करें
IIT से करना है डिजाइन और आर्किटेक्चर ?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT) से आर्किटेक्चर या डिजाइन की पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्हें 5 अक्टूबर से पहले JEE एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in.पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
0